Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजMP के सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, 4 गंभीर रूप...

MP के सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल: CM मोहन यादव ने की ₹4-4 लाख मुआवजे की घोषणा

सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुरा के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। मृतक बच्चे दीवार पर शिवलिंग बना रहे थे। इस दौरान मंदिर की दीवार भरभरा कर गिर गई और ये बच्चे मलबे में दब गए। जेसीबी मँगवाकर को मलबा हटाया गया और मृतक एवं घायल बच्चों को निकाला गया। मृतक बच्चों की उम्र 9 से लेकर 17 साल तक बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है। शाहपुर में स्थित हरदौल मंदिर के पास एक दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इसमें 9 बच्चों की दबकर मौत हो गई है। वहीं, कुछ बच्चों के घायल हो गए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। दीवार 50 वर्ष पुरानी है। सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुरा के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। मृतक बच्चे वहाँ शिवलिंग बना रहे थे। इस दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई और ये बच्चे मलबे में दब गए। जेसीबी मँगवाकर को मलबा हटाया गया और मृतक एवं घायल बच्चों को निकाला गया। मृतक बच्चों की उम्र 9 से लेकर 17 साल तक बताई जा रही है।

रविवार (3 अगस्त 2024) को स्कूलों में छुट्टी होने के कारण मंदिर में आयोजित शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुँचा। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतक बच्चों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

सीएम मोहन ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, “आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें।”

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा करते हुए आगे लिखा, “हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।”

कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जो दीवार गिरी है वह मंदिर की है। वहीं, कुछ रिपोर्ट में मंदिर से सटे मुलू कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के मकान की दीवार बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि पिछले 24 घंटे से बारिश होने के कारण यह दीवार खड़ी ना रह सकी और गिर गई। इसकी हालत पहले से जर्जर बनी हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुगलों ने खुद लिखा, अंग्रेजों के इतिहास में भी दर्ज, सरकारी दस्तावेज भी… फिर भी संभल में कैसे मंदिर पर बन गई मस्जिद

हिन्दू पक्ष ने कहा है कि संभल में जहाँ आज जामा मस्जिद खड़ी है, वहाँ उनके आराध्य विष्णु का मंदिर हुआ करता था। उन्होंने सबूत भी रखे हैं।

जिन कपिल मुनि के कारण गंगा धरती पर आईं, मकर संक्रांति के दिन हिंदुओं को मिलता है मोक्ष… खतरे में उनका मंदिर, सो रही...

चक्रवात 'दाना' ने मिट्टी के कटाव को तेज कर दिया है। अब समुद्र और मंदिर के बीच सिर्फ एक किलोमीटर का फासला रह गया है।
- विज्ञापन -