Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाजमहिला डॉक्टर से मारपीट, मुँह पर खून से सनी पट्टी और गंदी-गंदी गालियाँ: कोलकाता...

महिला डॉक्टर से मारपीट, मुँह पर खून से सनी पट्टी और गंदी-गंदी गालियाँ: कोलकाता के बाद मुंबई शर्मसार, पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने मामले की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। अस्पताल में लगे CCTV फुटेज के साथ अन्य तमाम साक्ष्यों से हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले की खबर है। आरोप है कि नशे में धुत लगभग आधे दर्जन लोगों ने एक महिला डॉक्टर की पिटाई कर दी। हमले का आरोप एक मरीज के साथ आए कुछ लोगों पर लगा है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जाँच और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रविवार (18 अगस्त 2024) की सुबह की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मुंबई के सायन इलाके की है। सायन मार्ड एसोसिएशन के महासचिव अक्षय मोरे ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यहाँ के लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल अस्पताल में शनिवार-रविवार की रात 12:30 से 1:00 के बीच चेहरे पर चोट खाया एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ। मरीज के साथ लगभग 5-6 अटेंडेंट (तीमारदार) भी थे। मरीज के चेहरे पर पहले से कुछ पट्टियाँ बंधीं थीं। महिला डॉक्टर रूटीन प्रक्रिया के तहत ये पट्टियाँ खोलने लगीं। तभी मरीज के साथ आए तीमारदार डॉक्टर को गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे।

महिला डॉक्टर ने गालियाँ देने का विरोध किया तो मरीज के तीमारदारों ने पीड़िता की पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान मरीज ने भी अपने चेहरे पर लगी खून से सनी पट्टी नोच कर डॉक्टर के चेहरे पर लगानी शुरू कर दी। बताया गया है कि मरीज और उसके साथ आए तीमारदार नशे में धुत थे।

पीड़िता की चीख-पुकार सुन कर अस्पताल में मौजूद अन्य नर्स व सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुँचे। लोगों को जुटता देख कर आरोपित घायल मरीज को साथ लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए। कुछ ही देर बाद इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई।

सायन अस्पताल के डॉक्टरों की एसोशिएशन ने भी पुलिस से मिल कर अपनी सुरक्षा की चिंता जताई है। उन्होंने अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ाने का भी आग्रह किया है। आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग के साथ इन सभी डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना पर भी दुःख प्रकट किया।

पुलिस ने मामले की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। अस्पताल में लगे CCTV फुटेज के साथ अन्य तमाम साक्ष्यों से हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -