उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपित का नाम मोहम्मद अदनान है जो वाराणसी से हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर के आरोपित को हिरासत में ले लिया है। अदनान की करतूत से विमान लगभग सवा घंटे देर से उड़ा। एयर इंडिया के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर के घटना की जाँच की जा रही है। घटना शुक्रवार (30 अगस्त, 2024) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला वाराणसी के थाना क्षेत्र फूलपुर का है। यहाँ लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। शुक्रवार को यहाँ हैदराबाद का रहने वाला मोहम्मद अदनान पहुँचा। वह आज़मगढ़ कुछ काम से गया था। अदनान को सुबह 7:30 वाली फ्लाइट पकड़ कर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से हैदराबाद जाना था। आरोप है कि मोहम्मद अदनान ने एयर इंडिया के फ्लाइट संख्या IX 1171 की चालक दल की एक महिला सदस्या से छेड़खानी शुरू कर दी।
पहले तो पीड़िता ने अदनान की करतूतों को अनदेखा किया लेकिन जब वो नहीं माना तो मामले की शिकायत सुरक्षा अधिकारी से की गई। पीड़िता की शिकायत पर दुर्व्यवहार कर रहे मोहम्मद अदनान को जहाज से उतार दिया गया। इस हंगामे की वजह से 7:30 पर जाने वाली फ्लाइट लगभग 1 घंटे 20 मिनट लेट हो कर 8:50 पर टेकऑफ़ कर पाई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के सुरक्षा अधिकारी शशिकांत ने अदनान की हरकतों की शिकायत पुलिस में की। पुलिस टीम फ़ौरन मौके पर पहुँची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। अदनान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई।
थाना फूलपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— DCP Gomti Zone VNS (@DcpGomti) August 31, 2024
यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 के तहत दर्ज हुई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया है। शनिवार (31 अगस्त) को DCP गोमती जोन ने बताया कि मामले की जाँच और अन्य जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।