फिलिस्तीन के बाद इजरायल का लेबनान पर सैन्य कार्रवाई जारी है। लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर कार्रवाई के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपातकालीन बैठक की। बुधवार (25 सितंबर) को अमेरिका, फ्रांस और उनके कुछ सहयोगियों ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 21 दिन के युद्ध विराम की अपील की। साथ ही गाजा में भी युद्ध विराम के लिए समर्थन व्यक्त किया।
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के दूत ने इस आह्वान का स्वागत किया और कहा कि इजरायल कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता देता है। हालाँकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह समझौता उन शर्तों को पूरा नहीं करता है, जिसके तहत इजरायल के निवासियों को सुरक्षित रूप से अपने घरों में लौटने की अनुमति दी जाए तो इजरायल बल प्रयोग करने में संकोच नहीं करेगा।
इस बीच खबरें आईं कि इजरायल ने हिजबुल्लाह ने 21 दिन के युद्ध विराम को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने युद्ध विराम को स्वीकार करने की खबरों को खारिज कर दिया। पीएमओ ने कहा, “युद्ध विराम के बारे में रिपोर्ट गलत है। यह एक अमेरिकी-फ्रांसीसी प्रस्ताव है, जिस पर प्रधानमंत्री ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।”
यह बयान तब जारी किया गया है, जब नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क जा रहे थे। इस रिपोर्ट को को भी खारिज कर दिया गया है कि कूटनीतिक पहल के परिणामस्वरूप इजरायली सेना IDF ने हिजबुल्लाह को लिटानी नदी तक वापस लौटने के लिए अपने सैन्य अभियान के स्तर को कम कर दिया है, जो कि UNSC के प्रस्ताव 1701 के तहत अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आगे कहा, “उत्तर में लड़ाई कम करने के कथित निर्देश के बारे में रिपोर्ट सच्चाई के विपरीत है। प्रधानमंत्री ने आईडीएफ को अपनी प्रस्तुत योजना के अनुसार पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखने का निर्देश दिया है। गाजा में लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक युद्ध के सभी उद्देश्य हासिल नहीं हो जाते।”
इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज़ ने गुरुवार (26 सितंबर) को सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “उत्तर (नॉर्थ) में युद्धविराम नहीं होगा।” इजरायल के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का यह बयान ह्वाइट हाउस के बयान के बाद आया है। अमेरिका, फ्रांस और अन्य दस देशों ने 31 मई को गाजा में हुए युद्धविराम और बंधक समझौते के क्रियान्वयन का भी आह्वान किया है।