Monday, October 21, 2024

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 22 परिवारों के लोगों ने की घर वापसी, स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का मिला आशीर्वाद: BJP नेता प्रबल सिंह जूदेव ने किया स्वागत

छत्तीसगढ़ में फिर घरवापसी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता व अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 100 लोगों की सनातन धर्म में वापसी कराई है। ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में संपन्न हुआ। इस दौरान 22 परिवार के 100 लोग सनातन में लौटे।

जानकारी के मुताबिक, ये घरवापसी कार्यक्रम 29 सितंबर 2024 को श्री शंकराचार्य स्वागत समिति के तत्वाधान में त्रि दिवसीय विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्म सभा आयोजन के दौरान करवाई गई। इस दौरान शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती भी मंच पर रहे। उनके सानिध्य में 100 लोगों की घरवापसी का कार्य पूरा हुआ

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती कई वर्षों से बड़ी आक्रमकता से गौ हत्या एवं धर्मान्तरण के विरुद्ध अभियान चला रहें हैं। उन्होंने पूरे आंदोलन को हर हिन्दू सेना हो हर हिन्दू सनातनी हो का नारा दिया हैं। उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी विचार रखे और केंद्र सरकार से गौ हत्या एवं धर्मान्तरण के विरुद्ध कठोरतम कानून लाने का आह्वान किया।