Tuesday, October 22, 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला हुसैन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में महज चंद रुपयों के सामानों की लूट के लिए वंदे भारत जैसी राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाया जा रहा था। जी हाँ, वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले गिरोह से जुड़े एक और आरोपित हुसैन उर्फ शाहिद को एटीएस ने मुगलसराय से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में हुसैन ने बताया कि वह और उसके साथी ट्रेन पर पत्थर इसलिए फेंकते थे ताकि उसकी गति धीमी हो जाए। इसके बाद, वे खिड़कियों के पास बैठे यात्रियों से मोबाइल और अन्य सामान छीनकर भाग जाते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुसैन बिहार के भागलपुर का निवासी है, लेकिन फिलहाल वह मुगलसराय में किराए पर रह रहा था। एटीएस ने वाराणसी में उससे गहन पूछताछ की और फिर उसकी गिरफ्तारी की गई। हुसैन ने गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जानकारी एटीएस जुटा रही है। इससे पहले, पवन कुमार साहनी नामक एक अन्य आरोपित को भी इस मामले में पकड़ा जा चुका है।

ये लोग अयोध्या और लखनऊ के रास्ते वाराणसी कैंट स्टेशन आ रही वंदे भारत ट्रेन पर व्यासनगर के पास पथराव करते थे, जिससे सी-5 कोच के शीशे टूट गए थे। हुसैन की संलिप्तता की पुष्टि के बाद उसे चन्दौली स्थित रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया।