AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को पीटने के आरोपित बिभव कुमार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का मुख्य सलाहकार बनाया गया है, यह दावा पंजाब के ही एक RTI एक्टिविस्ट ने किया है। RTI एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया है कि बिभव कुमार को नियुक्त करने के लिए बाकी सभी लोगों की छुट्टी कर दी गई है।
RTI एक्टिविस्ट मानिक गोयल ने एक्स (पहले ट्विट्टर) पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरे सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के पूर्व पी.ए. बिभव कुमार को चुपचाप पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है। वही बिभव कुमार जिन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोप में जेल भेजा गया था।”
⚠️Shocking Development
— Manik Goyal (@ManikGoyal_) October 4, 2024
As per my sources, Bibhav Kumar PA to Arvind Kejriwal, has been quietly installed as the 'Chief Advisor to Punjab CM @BhagwantMann. Yes, the same Bibhav Kumar who was jailed for allegedly assaulting @SwatiJaiHind at the Delhi CM residence.
Reports suggest… pic.twitter.com/ZYFDD7ZwLm
इस आरोप पर कॉन्ग्रेस भी AAP पर हमलावर हो गई है। कॉन्ग्रेस के बड़े नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा है कि यदि यह खबर सही है तो अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब का कंट्रोल ले लिया है जो निंदनीय है। गौरतलब है कि केजरीवाल के पूर्व PA बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल को दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के भीतर बुरी तरह पीटा।
If the below news about tainted Vibhav Kumar being appointed as Chief Advisor to Cm @BhagwantMann is true it means @ArvindKejriwal has taken control of Punjab directly in his hands which is highly deplorable and abject surrender of Punjab by @BhagwantMann ! Remember this Vibhav… https://t.co/2iGzRinxZS
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) October 4, 2024
अभी इस संबंध में पंजाब सरकार या आम आदमी पार्टी ने कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है। ऑपइंडिया ने इस मामले में स्वाति मालीवाल से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। जवाब मिलने पर रिपोर्ट अपडेट कर दी जाएगी।