Monday, October 21, 2024

शपथ ग्रहण में बजा राष्ट्रीय गान, कुर्सी पर ही बैठे रहे उमर अब्दुल्ला के MLA

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार बनने के पहले दिन ही राष्ट्रीय गान का अपमान किए जाने की घटना सामने आई है। मामला तब का है जब उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारह चल रहा था और राष्ट्रीय गान बजा। बताया जा रहा है कि इस दौरान उमर अब्दुल्ला के एक खासमखास व पार्टी के विधायक हिलाल अकबर लोन अपनी सीट छोड़कर खड़े तक नहीं हुए।

जब हिलाल अकबर से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने राष्ट्रीय गान के दौरान सीट से न उठने की बात की पुष्टि की। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “जब नेशनल एंथम चला तो मैं खड़ा हुआ लेकिन फिर बैठ गया, क्योंकि मुझे मेडिकल प्रॉब्लम है। जब में लंच के लिए बाहर निकला में तब भी कुर्सी पर नहीं बैठा। ज़मीन पर ही बैठा रहा। यही वजह थी मैं खड़ा नहीं हुआ। मेरा इरादा संविधान की बेइज्जती करना नहीं था।”

मालूम हो कि भले ही लोन का कहना है कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से राष्ट्रीय गान के समय खड़े नहीं हुए, लेकिन ये सामने आया है कि लोन उसी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले पत्रकारों से खड़े होकर बात कर रहे थे और इंटरव्यू दे रहे थे