Monday, October 21, 2024

पंजाब में 1300+ पहुँचा पराली जलने का आँकड़ा, AAP सरकार को कॉन्ग्रेस ने घेरा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर कॉन्ग्रेस नेता पावन खेड़ा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली सरकार पंजाब पर प्रदूषण के लिए आरोप लगाती थी लेकिन जब उनकी पंजाब में सरकार बन गई है तो उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर ब्लेम किस पर डालें।

पवन खेड़ा ने कहा कि दिल्ली कि यह स्थिति 1998 से भी बुरी है। इस बीच दिल्ली के आनंद विहार समेत अन्य इलाकों में AQI का स्तर 300 पार होने लगा है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने इसका दोष उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान पर मढ़ा है।

वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी की पंजाब की सरकार पराली जलना नहीं रोक पा रही है। पंजाब में धान की कटाई शुरू होने के बाद इस साल 1300+ पराली जलने के मामले सामने आ चुके हैं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी पंजाब को लताड़ा है।