Monday, October 21, 2024

भारत में 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने जीता टेस्ट, रचिन रविंद्र ने नहीं होने दिया ‘चमत्कार’

न्यूज़ीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर 36 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर टेस्ट जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने 1988 के बाद पहली बार भारत में कोई टेस्ट मैच जीता।

मैच के पाँचवें दिन भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे न्यूज़ीलैंड ने 27.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने भारत की तरफ़ से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन उनका प्रदर्शन जीत के लिए काफी नहीं रहा।

न्यूज़ीलैंड के लिए विल यंग ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली और उनके साथ रचिन रविंद्र ने 39* रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुँचाया।

भारत की पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर सिमटना मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। न्यूज़ीलैंड ने सभी विभागों में भारत को मात दी और यह जीत कप्तान टॉम लैथम के नेतृत्व में टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई।

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड ने इससे पहले 1969 में नागपुर में और 1988 में मुंबई में भारत को हराया था। अब बेंगलुरु में यह जीत न्यूज़ीलैंड के तीसरे टेस्ट कप्तान टॉम लैथम के नाम जुड़ गई है, जिन्होंने भारत में जीत का स्वाद चखा। अब न्यूज़ीलैंड की टीम 24 अक्टूबर से पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है।