वाराणसी में कॉन्ग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली रोशनी जायसवाल पर गंभीर आरोप हैं। अब वाराणसी की अदालत ने उनके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी माँगी है।
रोशनी जायसवाल सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा हैं। वह अपनी राजनीतिक और निजी जिंदगी से जुड़े कंटेंट सोशल मीडिया पर साझा करती रही हैं। हाल ही में स्थानीय युवक के साथ हुए विवाद में उन्होंने युवक पर रेप और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था। अदालत में यह मामला टिक नहीं सका, और उनके पति कुशल जायसवाल समेत पाँच लोग इस केस में 40 दिनों से जेल में बंद हैं। वहीं, रोशनी खुद फरार चल रही हैं। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने न तो कोर्ट में पेश होने की कोशिश की और न ही किसी प्रकार का स्टे ऑर्डर प्राप्त किया। यानी खुद को कानून से ऊपर मानकर चलती रही है।
इस घटनाक्रम के बाद अदालत ने अब उनके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया है। हालाँकि कुर्की आदेश जारी होते ही रोशनी कुशल जायसवाल एक बार फिर से विक्टिम कार्ड खेलने के मूड में आ गई। रोशनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें वह माफी माँगते और मदद की गुहार लगाते नजर आईं। वीडियो में रोशनी ने कहा, “एक थप्पड़ की वजह से मेरी पूरी जिंदगी तबाह हो चुकी है। मुझे माफ कर दीजिए, मेरी मदद करिए।”
Police have put up a notice for attachment of Roshni Jaiswal's house
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 25, 2024
Along with the notice, by beating drums, the neighbours have also been informed that this house will soon be confiscated.
Meanwhile lioness pleads for forgiveness https://t.co/AMsUiuyJZn pic.twitter.com/kvomPTIaRS
ये वही रोशनी जायसवाल हैं, जो खुलेआप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भी अभद्र टिप्पणियाँ करती रही हैं। अब लोग रोशनी के पुराने वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। कॉन्ग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने स्थानीय युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो 15 सितंबर को शेयर करते हुए रोशनी की जमकर हौसलाअफजाई की थी और लिखा था, “हम सभी किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ हैं। हमारी कॉन्ग्रेस की नेता को खुलेआम बलात्कार की धमकी देना, वो भी कई बार, ये सबसे बड़ी हिंसा है। वो हिंसा इस से भी बड़ी हिंसा है, जो रोशनी अपने परिवार के साथ इस लिखित बलात्कारी के साथ कर रही हैं।” हालाँकि रोशनी ने जो कुछ किया, वो मामला कोर्ट में है और फिलहाल वो फरारी काट रही हैं, लेकिन उनके पुराने पाप भी सामने आ रहे हैं।
शिव शर्मा नाम के एक्स यूजर ने उसके दूसरे ही दिन सुरेंद्र राजपूत से पूछा था कि जिस तरह से रोशनी कॉन्ग्रेस के पक्ष में बोलती हैं और अभद्र टिप्पणियाँ करती हैं, क्या वो इनके संस्कार हैं?
इसका भी देखा या बस कांग्रेस के पक्ष मे बोलती है तो हो लिया साथ, ये इसके संस्कार है? pic.twitter.com/8zjZhrQ7BL
— Shiv Sharma KRT TeamHHB 🚩 (@ShivSha61649657) September 16, 2024
ये रोशनी जायसवाल कई बार भारत सरकार, सेना पर उंगली उठा चुकी हैं। उनका एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत माता को बेहद गलत तरीके से दिखाया था। उन्होंने कथित तौर पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी इस तस्वीर में दिखाया था और मणिपुर को लेकर ये पोस्ट किया था। हालाँकि ये पोस्ट कथित तौर पर अब डिलीट किया जा चुका है।
रोशनी जायसवाल के इंटाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वो साल 2018 में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं। वो मिसेज इंडिया ग्लैमरस 2028 भी रह चुकी हैं और गरीब सहायक एनजीओ की प्रेसीडेंट भी हैं। उन्होंने अपनी प्रोफाइल में खुद को कॉन्ग्रेस का प्रवक्ता भी बताया है।
बहरहाल, सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेसी इकोसिस्टम रोशनी के बचाव में उतर चुका है, लेकिन कानून अपना काम कर रहा है। अदालत का कुर्की आदेश स्पष्ट संकेत है कि कानून के नजर में सभी बराबर हैं। देखना ये है कि रोशनी कानून का सम्मान करते हुए आत्मसमर्पण करती हैं, या फिर सिस्टम को ठेंगा दिखाते हुए फरारी काटती रहेंगी। वैसे, कॉन्ग्रेस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि कॉन्ग्रेस और रोशनी जायसवाल इस मामले को कैसे संभालते हैं और कानून इस पर क्या रुख अपनाता है।