Monday, October 28, 2024

7 जिले, 9 डिप्टी CM , हर परिवार से 2 को सरकारी नौकरी… बिहार में ‘राजपूताना राज्य’ के पोस्टर: कहा- न केस होगा, न घरों में ताले लगाने पड़ेंगे

बिहार की राजधानी पटना के एक चौराहे पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजपूताना राज्य के गठन की माँग की गई है। पोस्टर में भगवान राम, पीएम मोदी और कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी के साथ-साथ पूर्व पीएम वीपी सिंह, चंद्रशेखर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह की तस्वीर लगी है। इसे सिद्धार्थ क्षत्रिय नाम के शख्स ने लगाया है, जो खुद को बिहार कॉन्ग्रेस का पूर्व सचिव बताते हैं।

पोस्टर में कहा गया है कि 7 जिलों को मिलाकर बनने वाले इस राज्य में 9 उपमुख्यमंत्री होंगे। इनमें 5 अति पिछड़ा और 4 उपमुख्यमंत्री पिछड़ा एवं दलित समाज से होंगे। इसके साथ ही राज्य की राजधानी का नाम ‘न्याय नगरी’ होगा। पोस्टर में कहा गया है कि नए राज्य का मुख्य धर्म सेवा होगा। इसके साथ ही सबको समान शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा देने की बात कही गई है। इसके अलावा भी कई बातें कही गई हैं।

पोस्टर में आगे कहा गया है कि इस राज्य में मुकदमे एवं अपराध न के बराबर होंगे। लोगों को अपने घरों में ताले लगाने की जरूरत नहीं होगी। हर परिवार में कम से कम दो सरकारी नौकरी देने की बात कही गई। बता दें कि इस तरह का पहला पोस्टर पिछले साल सितंबर 2023 में सामने आया था, जब राजद के सांसद मनोज झा ने ‘ठाकुर का कुँआ’ के बहाने के एक पूरी जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।