Sunday, November 10, 2024
Homeविचारसामाजिक मुद्देटाइट योनि से नहीं, ममता से भरी होती हैं जन्म देने वाली माँ: निया...

टाइट योनि से नहीं, ममता से भरी होती हैं जन्म देने वाली माँ: निया शर्मा के नाम एक मर्द का खुला खत

कसी हुई योनियों के मकड़जाल में मत फँसिए निया शर्मा जी। योनि का कसाव, टाइट योनि, वर्जिनिटी, 72 वर्जिन हूर आदि-इत्यादि का कॉन्सेप्ट अब्राहमिक सभ्यताओं से उपजे समाज और दिमाग की सोच है। इनसे बचिए।

पहले एक फोटो देखते हैं। अश्लील शब्द को जो लोग ज्यादा ही दिल से लगाते हैं, उनका भी ख्याल रखते हुए इंसान की जगह जानवर की तस्वीर जानबूझ कर चुनी गई है। तस्वीर में एक कहानी है – जीवन श्रृंखला को आगे बढ़ाने की कहानी।

फोटो साभार: NADIS, Synergy Farm Health, Vecteezy

तस्वीर की सबसे बाईं ओर मादा जानवर का जननांग है। बीच में एक महिला पशु चिकित्सक उस जननांग में हाथ डाले हुई हैं। ध्यान से देखेंगे तो महिला पशु चिकित्सक के बाएँ हाथ में एक लंबी सूई जैसी कोई चीज भी नजर आएगी। यह सूई कुछ और नहीं बल्कि कृत्रिम गर्भाधान करने का एक टूल है। सबसे दाहिने देखेंगे तो जानवर के उसी जननांग से एक बच्चा निकल रहा है।

प्रिय निया शर्मा जी, नमस्कार

ऊपर जो ज्ञान की बात मैंने की, उम्मीद है आपको अश्लील नहीं लगी हो। बाकी अपना सब ठीक है, आपकी कुशलता की कामना भी करता रहता हूँ। आप मॉडल हैं, अदाकारा हैं। ग्लैमर की दुनिया में नौकरी करती हैं। अपने पेशे की वजह से लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुँच है। इन्हीं लाखों लोगों में मैं भी हूँ। अच्छी लगती हैं आप मुझे। भगवान ने फुरसत में तराशा है आपको। विशेषण वाले शब्द ज्यादा लिखने पर सेक्सिस्ट का ठप्पा लगा दिया जाएगा, इसलिए छोड़ रहा हूँ… लेकिन हैं आप बहुत सुंदर।

मैं थोड़ा उम्रदराज हूँ। लेकिन आपसे न जाने क्यों, एक कनेक्शन सी फील होती है। पहले वाले हीरो-हिरोइन से वैसी फीलिंग कभी आई नहीं। इसमें मेरा नहीं, दोष सोशल मीडिया का है। आपकी किसी पोस्ट पर जब कॉमेंट करता हूँ तो लगता है आप उसे पढ़ रही हैं। बिजी हैं तो जवाब नहीं देती हैं लेकिन पढ़ तो रही होती हैं… तसल्ली होती है दिल में।

बस एक शिकायत है आपसे। आप कुछ बेचा मत कीजिए। बहुत चीप फील करता हूँ मैं। कहाँ आप, कहाँ बेचा-बेची का धंधा करने वाले लोग। 

मतलब ऐसा नहीं है कि उत्पाद बेचने में कोई बुराई है। जिस उत्पाद से समाज का लाभ हो, मनोरंजन हो, हँसी-ठिठोली हो, टाइमपास हो… ऐसे उत्पाद से भला किसको एतराज होगा। कॉन्डम का विज्ञापन तो आता ही है, बड़े से बड़ा स्टार इसमें अपना चेहरा दिखा चुके हैं। लेकिन आपको मेरी कसम! Please!

अब देखिए न, आप जैसी भोली-भाली औरत को फँसा लिया न योनि को टाइट करने वाले विज्ञापन में। जिस भगवान ने तराशा है आपको, कम से कम उन पर तो तरस खाइए आप। उन पर न सही, मेरे लिए ही सही!

एक और ज्ञान की बात सुनिए अपने हिंदुस्तान की। चाहता तो यह अमिताभ से लेके अनन्या पांडे तक को शेयर कर सकता था लेकिन सिर्फ आपको बता रहा हूँ। कनेक्शन है आपसे इसलिए। योनि का कसाव, टाइट योनि, वर्जिनिटी, 72 वर्जिन हूर आदि-इत्यादि का कॉन्सेप्ट अब्राहमिक सभ्यताओं से उपजे समाज और दिमाग की सोच है। हिंदुस्तान में ऐसी दकियानुसी सोच किसी की नहीं। जिसकी है भी, समझिए वो पथ-भ्रष्ट है।

आप सुंदर हैं, यह मैं आँख बंद करके भी कह सकता हूँ। आप समझदार भी हैं, ऐसा मेरा दिल बार-बार कहता है। न चाहते हुए भी 1% चांस लेकर ऊपर ट्वीट इसलिए लगा दिया हूँ कि कहीं आप भी तो पथभ्रष्ट नहीं हो गई हैं ग्लैमर की दुनियावी चकाचौंध में। इसलिए उपरोक्त ज्ञान के संबंध में साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए। कसी हुई योनियों के मकड़जाल में मत फँसिए। पत्थर में जान फूँकने वाले कलाकार पर माँ सरस्वती की कृपा आपसे भी अधिक रही है, इस सत्य से कैसे इनकार कर दूँ। जब उन महान कलाकारों ने योनि को लेकर संकुचित विचार नहीं रखे तो हमारी-आपकी क्या औकात।

आप पैसों की भी लालची नहीं हैं, ऐसा मेरा दिल कहता है। फिर भी पैसों के लिए दिल भटक जाए तो उसका भी उपाय है। योनि का कसाव इसके लिए एकमात्र रास्ता नहीं।

गुलाब कैसे खिलाएँ? गाजर की खेती कैसे करें? गौ माता की सेवा करने के क्या-क्या फायदे? हॉकी खेलें, तन-मन जगाएँ टाइप के विज्ञापन कीजिए प्लीज। पैसे भी मिलेंगे, समाज का भी फायदा होगा। दुनिया देखेगी, विश्वास कीजिए। और मैं तो रहूँगा ही आपको देखने के लिए!

आपको दिल से चाहने वाला

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

चंदन कुमार
चंदन कुमारhttps://hindi.opindia.com/
परफेक्शन को कैसे इम्प्रूव करें :)

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ने की थी आतंकी याकूब मेमन के लिए दया की माँग’: सैयद मुज़फ्फर हुसैन के हस्ताक्षर वाला पत्र वायरल, नेता ने ‘फर्जी’...

मुंबई से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी सैयद मुज़फ्फर हुसैन ने याकूब मेमन की दया याचिका पर अपने हस्ताक्षर वाले पत्र को फर्जी बताते हुए FIR दर्ज करवाई है।

हिंदू महिला के टुकड़े-टुकड़े करने वाला गुलामुद्दीन मुंबई से गिरफ्तार: ‘गफ्फार’ नाम की फर्जी ID लेकर नेपाल हो रहा था फरार, पुलिस ने रेलवे...

अनीता चौधरी हत्या का मुख्य आरोपित गुलामुद्दीन नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे मुंबई से दबोच लिया। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -