Monday, December 23, 2024

संभल मंदिर पर कब्जा करने वाले मुस्लिम तोड़ रहे अवैध निर्माण, अतिक्रमण हटाने में जुटा प्रशासन: 46 साल बाद मिले शिव मंदिर की होगी कार्बन डेटिंग

उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर के पीछे स्थित मकान के अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हो गया है। खबर है कि मकानों में कई मजदूर घुस चुके हैं और वह मकानों के बढ़े छज्जों को तोड़ने का काम कर रहे हैं। अब तक इस क्रम में मकान के कुछ हिस्से ध्वस्त भी किए जा चुके हैं।

आजतक की रिपोर्ट से पता चलता है कि अवैध अतिक्रमण करने वाले मतीन ने खुद ही पूरे विवाद के बीच मंदिर के आसपास किया अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया। मतीन ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि कहा- “मकान का अवैध अतिक्रमण हटाने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। मकान का जो भी हिस्सा आगे निकला हुआ है उसे हटवा दिया जाएगा। हमारे पास नक्शा नहीं है। हमने बच्चों से भी ज्यादा मंदिर का ध्यान रखा है।”

बता दें कि संभल प्रशासन ने खग्गूसराय में मंदिर के पास हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की पूरी योजना बना ली है। एसएसपी ने खुद पुलिसकर्मियों के साथ मकान के अवैध निर्माण की पहचान की है। साथ ही अफसरों ने मकान मालिकों से संपत्ति का ब्यौरा भी माँगा है। वहीं मालूम हो कि 46 साल बाद मिले इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराने की भी तैयारी चल रही है।