Monday, December 23, 2024

छात्राओं को गोद में उठा लेता था सरकारी स्कूल का टीचर मोहम्मद शाहिद, FIR दर्ज: पीड़िताएँ बोली- गाल-पीठ पर चॉक से लिखता था, शिकायत करने पर धमकाया

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। आठवीं कक्षा की छह छात्राओं ने बताया कि परीक्षा के दौरान टीचर ने न सिर्फ उन्हें गोद में उठाया, बल्कि गाल और पीठ पर चॉक लगाते हुए आपत्तिजनक हरकतें भी कीं।

छात्राओं के मुताबिक, उन्होंने तुरंत इस घटना की शिकायत स्कूल के वार्डन और हेडमास्टर मोहम्मद इस्माइल से की। लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज करते हुए टीचर ने उन्हें धमकी दी कि यह मामला यहीं खत्म कर दें।

घटना तब उजागर हुई जब छात्राओं ने हॉस्टल में आए अपने परिजनों को यह बात बताई। गुस्साए परिजन मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को स्कूल पहुँचे और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। इसके बाद प्रशासन भी सक्रिय हुआ।

बीईओ सदानंद कुशवाहा ने मौके पर पहुँचकर छात्राओं के बयान दर्ज किए और आरोपित मोहम्मद शाहिद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रामानुजगंज थाने में छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी उचित कदम उठाए जाएँगे। बीईओ ने आश्वासन दिया है कि दोषी शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा।