Saturday, November 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयभारत के मजबूत तेवर देख चीनी राजदूत ने कहा- हमारी सेना पीछे हट चुकी...

भारत के मजबूत तेवर देख चीनी राजदूत ने कहा- हमारी सेना पीछे हट चुकी है, धर्मशाला में धू-धू जला जिनपिंग

चीनी राजदूत ने कहा, "लम्बे समय से चला आ रहा सीमा विवाद एक संवेदनशील और पेचीदा विषय है। हमें परामर्श और शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए उचित और तार्किक समाधान खोजने की आवश्यकता है, जो दोनों देशों को स्वीकार हो।"

भारत के मजबूत और आक्रामक रवैए के बाद चीन नरम पड़ता जा रहा है। भारत में चीन के राजदूत सुन वेईडॉन्ग (Sun Weidong) ने कहा है कि भारत और चीन को आपसी सहयोग के ऐसे कदम उठाने चाहिए जिनसे दोनों का फायदा हो, न कि ऐसे काम करें जिनसे दोनों को नुकसान भुगतना पड़े।

उन्‍होंने कहा है कि सीमा का सवाल इतिहास में छोड़ा गया, एक जटिल और संवेदनशील मुद्दा है। हमें इस मुद्दे पर एक पक्षों की सहमति वाला शांतिपूर्ण समाधान ढूँढना होगा। सुन वेईडांग ने शुक्रवार (जुलाई 10, 2020) को वीडियो संदेश जारी कर कहा कि दोनों देशों के बीच कोई दुश्मनी नहीं बल्कि हमारे तो मित्रता के संबंध हैं।

भारत में चाइनीज राजदूत ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र स्थित गलवान घाटी में गत 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बारे में कहा कि वह ऐसी परिस्थिति थी जिसे भारत और चीन, दोनों ही देश नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि कमांडर लेवल की बातचीत में हुए समझौते के आधार पर अब हमारी सेनाएँ पीछे हट चुकी हैं।

चीनी राजदूत ने इस बात का भी संज्ञान लिया कि गलवान में भारतीय सैनिकों पर चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किए गए वार के बाद भारत में चीन के प्रति अविश्वास का माहौल बढ़ा है।

उन्होंने कहा, “15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच जो हुआ ऐसी स्थिति के बारे में दोनों में से किसी देश ने भी नहीं सोचा था। 5 जुलाई को इस मामले में चीनी के विदेश मंत्री वांग यी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। दोनों नेताओं ने सीमा पर जारी गतिरोध को कम करने को लेकर सहमति व्यक्त की थी।”

सुन वेईडॉन्ग ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए ऐसा समाधान ढूँढना चाहिए जो दोनों पक्षों को स्वीकार हो।

चीनी राजदूत ने कहा, “लम्बे समय से चला आ रहा सीमा विवाद एक संवेदनशील और पेचीदा विषय है। हमें परामर्श और शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए उचित और तार्किक समाधान खोजने की आवश्यकता है, जो दोनों देशों को स्वीकार हो।”

चीनी राजदूत ने अपने बयान के माध्यम से भारत-चीन के बीच दोस्ताना संबंधों के लिए तीन सुझाव दिए हैं। जिसमें पहला भारत और चीन को प्रतिद्वंदी के बजाए सहयोगी कि तरह रहने का परामर्श है।

दूसरा सुझाव यह है कि भारत और चीन को शांति की चाह रखनी चाहिए, ना कि संघर्ष की। चीनी राजदूत ने तीसरे सुझाव में कहा है कि भारत और चीन को पारस्परिक हित के प्रयास करने चाहिए, न कि दोनों को नुकसान पहुँचाने वाले।

इसके अलावा चीनी राजदूत का कहना है कि दोनों देशों को कोरोना संकट से मिलकर लड़ना चाहिए, ये संकट का समय है और हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।

हिमाचल प्रदेश में तिब्बती यूथ कॉन्ग्रेस का चीन के खिलाफ प्रदर्शन

तिब्बती यूथ कॉन्ग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मैक्लोगंज में चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए नारे लगाए। तिब्बती स्वतंत्रता कार्यकर्ताओं द्वारा शी जिनपिंग और चीनी ध्वज भी जलाए गए।

कुछ ही दिन पहले भारत-चीन के बीच एलएसी पर गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद मैक्लोगंज स्थित तिब्बत निर्वासित सरकार के मुख्यालय मैक्लोगंज चौक पर तिब्बतियों ने चीन के खिलाफ विरोध जताया था।

तिब्बतियन यूथ कॉन्ग्रेस के सदस्यों ने मैक्लोगंज में चीन कि कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। संगठन के तिब्बती सदस्यों ने हाथ में बैनर लेकर निर्वासित तिब्बतियों, भारतीयों और पूरी दुनिया के लोगों से ‘बायकॉट चाइनीज गुड्स’ के आह्वान की माँग की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -