हाल ही में पटना जंक्शन के पास 2 संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार हुए थे। जिनकी निशानदेही पर ATS ने कल महाराष्ट्र से एक और आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
आतंकी का नाम शरीयत मंडल है। महाराष्ट्र एटीएस और राज्य एटीएस की टीम ने पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ से सटे चाकण इलाके से इसे गिरफ्तार किया है। पूरे ऑपरेशन को कामयाब बनाने में एनआइए का भी खासा योगदान रहा है। गिरफ्तारी के बाद शरीयत को महाराष्ट्र के अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उसे महाराष्ट्र के कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ATS को सौंप दिया।
आतंकी मूल से रूप से पश्चिम बंगाल के नादिया जिला के हासखली थाना क्षेत्र वाजिदपुर का रहने वाला है। शरीयत से ATS ने पूछताछ पर खुलासा किया है कि वह पटना में गिरफ्तार आतंकवादी अबु सुल्तान और खैरूल मंडल से संपर्क में बना हुआ था।
बांग्लादेशी आतंकी खैरुल के इनपुट पर पुणे से तीसरा आतंकी गिरफ्तार #terroristsarrestedfrompuneoninputofbangladeshimilitantkhairul #बांग्लादेशीआतंकीखैरुलकेइनपुटपरपुणेसेतीसराआतंकीगिरफ्तार https://t.co/uhKEh2O5aF pic.twitter.com/BdVQqhJ8X8
— DR Rakesh (@RNIndiaNews) March 28, 2019
यहाँ बता दें कि शरीयत के पास से दो मोबाइल के अलावा एक एसडी कार्ड बरामद हुआ है। यह आतंकी इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश का एक सक्रिय सदस्य था।। पटना में गिरफ्तार दोनों आतंकियों की तरह यह भी ISIS से जुड़ना चाहता था।
मीडिया खबरों के मुताबिक हाल ही में पकड़े गए आतंकियों ने बताया कि वे पीएम मोदी की होने वाली जनसभा और रैलियों की जानकारी जुटा रहे थे। बांग्लादेश में बैठे इन आतंकियों के सरगना ने उन्हें हिंसक घटनाओं को अंजाम देखर भारत के सामाजिक और धार्मिक माहौल बिगाड़ने की साजिश के साथ भेजा था।