कॉन्ग्रेस के पूर्व नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने तीन मुद्दों पर बात की। सबसे पहले उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाए गए स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा की। अजीत जोगी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से छत्तीसगढ़ के लोग काफी खुश हैं। खासकर महिलाओं और गरीब परिवारों में खुशी का माहौल है।
इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है। अजीत जोगी ने कहा कि उनके पास इंदिरा आवास जैसी योजनाएँ थीं, लेकिन वो जो सुविधाएँ दे रहे थे, वह पर्याप्त नहीं था, मोदी जो दे रहे हैं, वह सम्मानजनक है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा, “तीसरा मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेता के रूप में उभरने का है। वह ऐसे प्रधानमंत्री नहीं हैं, जिनको देश के बाहर कोई जानता ही ना हो।”
#Chhattisgarh’s first & former chief minister @ajitjogi_cg who is opposed to @BJP4India, in an exclusive interview tells me Prime Minister @narendramodi has succeeded in 1. Clean India mission 2. Rural housing for poor 3. Global leadership. pic.twitter.com/W2Dvi4l8O9
— Aarti Tikoo Singh (@AartiTikoo) 6 April 2019
गौरतलब है कि अजीत जोगी अभी तक कॉन्ग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के भी धुर विरोधी के रूप में खुद को पेश करते आए हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके बारे में कहा जा रहा था कि वो चुनाव के बाद बीजेपी के साथ आ जाएँगे। इस बात पर अजीत जोगी ने कहा था, “चाहे मुझे सूली पर चढ़ा दिया जाए, लेकिन बीजेपी को ना तो समर्थन दूँगा और ना ही समर्थन लूँगा।” इस बात को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पिन करके रखा हुआ है। बसपा के साथ विधानसभा चुनाव में उतरे अजीत जोगी दावा कर रहे थे कि वह सरकार बनाएँगे लेकिन उनकी पार्टी को सिर्फ पांच सीटों पर जीत मिली थी।
“चाहे मुझे सूली पर चढ़ा दिया जाए लेकिन भाजपा को समर्थन ना दूंगा, ना लूंगा” – जोगी#अबकी_बार_जोगी_सरकार #हाथी_और_हल#AmitJogi #AjitJogi #JantaCongressCG #Elections2018 #Jogi4CG pic.twitter.com/mEtuLNhttK
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) 17 November 2018
2019 के लोकसभा चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी ‘जनता कॉन्ग्रेस छत्तीसगढ़ जे’ राज्य की 11 सीटों में से किसी पर भी अपना कैंडिडेट नहीं उतारेगी। उनकी पार्टी की ओर से कहा गया है कि सभी सीटों पर वह बसपा का समर्थन करेगी। ये फैसला इसलिए भी लिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में उनकी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने उनका साथ छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया है।