यूँ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई प्रशंसक हैं, लेकिन एक प्रशंसक ऐसा भी है, जिसने पीएम मोदी को वोट देने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी। बता दें कि यह शख्स ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता था और वोटिंग के दिन की छुट्टी न मिलने पर उसने नौकरी छोड़कर वोट देना उचित समझा। जी हाँ, कर्नाटक के रहने वाले सुधींद्र हेब्बार नाम के एक शख्स ने इसलिए नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वो पीएम मोदी को वोट देकर फिर से प्रधानमंत्री बनवाना चाहते हैं और इसलिए वो नौकरी छोड़कर भारत आ गए।
दरअसल, सुधींद्र हेब्बार सिडनी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे और उन्हें पीएम मोदी को वोट देने के लिए छुट्टी चाहिए थी, लेकिन जब उन्हें वोटिंग के दिन की छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी। सुधींद्र ने बताया कि उन्हें 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक की छुट्टी मिली थी और आगे आने वाले त्योहार ईस्टर और रमजान की वजह से वो अपनी छुट्टियों को आगे नहीं बढ़ा सकते थे, क्योंकि इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी भीड़ होती है। मगर उन्होंने सोच लिया था कि वो किसी भी हालत में वोट डालेंगे, इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया।
Sudhindra Hebbaar, a screening officer at Sydney Airport was unable to extend his leave. He quit his job to ensure he comes to India to cast his vote and see his favorite leader @narendramodi back as Prime Minister.#HarVoteModiKo https://t.co/woa6U6jjNi
— Chowkidar Devika (@Dayweekaa) April 14, 2019
इसके पीछे का तर्क देते हुए सुधींद्र कहते हैं कि सिडनी में जब लोग भारत की तारीफ करते हुए कहते हैं कि भारत का भविष्य बहुत अच्छा है, तो उन्हें बहुत गर्व होता है और वो इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हैं। उनका कहना है कि वो सीमा पर जाकर जाकर देश की रक्षा तो नहीं कर सकते, लेकिन वोट डालकर एक वोटर का फर्ज तो निभा सकते हैं।
नौकरी की बात पर सुधींद्र कहते हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया में परमानेंट रेजिडेंट कार्ड होल्डर हैं और वो पहले भी सिडनी में रेलवे के साथ काम कर चुके हैं। इसलिए उन्हें नहीं लगता कि दूसरी नौकरी खोजने में कोई दिक्कत आएगी।
ख़बर के अनुसार, सुधींद्र पिछले लोकसभा चुनाव में भी वो 17 अप्रैल 2014 को भारत आए थे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर वापस सिडनी चले गए थे। इस बार भी वो 23 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही सिडनी जाएँगे और फिर कोई दूसरी नौकरी ढूँढेंगे।