Friday, November 22, 2024
Homeविविध विषयअन्यबर्थडे पर बोले युवराज सिंह- पिता की सोच से सहमत नहीं हूँ, किसान राष्ट्र...

बर्थडे पर बोले युवराज सिंह- पिता की सोच से सहमत नहीं हूँ, किसान राष्ट्र की जीवनरेखा; बातचीत से निकले हल

युवराज सिंह ने लिखा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मेरे पिता योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है।" युवराज ने लोगों को याद दिलाया कि महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है और वायरस को हराने के लिए हमें पूरी तरह से सतर्क और सावधान रहना पड़ेगा।

शनिवार (दिसंबर 12, 2020) को पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का 39वाँ जन्मदिन है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने ऐलान किया है कि वो इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएँगे। साथ ही अपने पिता योगराज सिंह द्वारा ‘किसान आंदोलन’ में की गई भड़काऊ टिप्पणियों से भी खुद को अलग कर लिया है। युवराज ने जून 2019 में क्रिकेट के सारे फार्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस साल वो अपना जन्मदिन मनाने की बजाए सरकार और किसान संगठनों के बीच जो वार्ता चल रही है, उसमें जल्द समाधान निकलने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने किसानों को राष्ट्र की जीवन रेखा बताते हुए कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने खुद को महान देश का बेटा बताते हुए कहा कि इससे ज्यादा गर्व की बात उनके लिए कुछ भी नहीं।

युवराज सिंह ने लिखा, “मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मेरे पिता योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है।” युवराज ने लोगों को याद दिलाया कि महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है और वायरस को हराने के लिए हमें पूरी तरह से सतर्क और सावधान रहना पड़ेगा।

उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान, जय हिंद’ से अपनी बात ख़त्म की। युवराज सिंह ने लोगों तक अपनी बात पहुँचाने के लिए हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी – तीनों ही भाषाओं में अपना बयान जारी किया। ट्विटर पर उन्होंने अपनी इस ट्वीट में सार्वजनिक रिप्लाई को ऑफ कर दिया है। इस पर केवल वही लोग रिप्लाई कर सकते हैं, जिन्हें उन्होंने मेंशन किया हो।

हाल ही में हिंदू महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के युवराज के पिता योगराज सिंह को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ से ड्रॉप कर दिया। फिल्म में योगराज सिंह की जगह अब पुनीत इस्सर किरदार निभाएँगे। विवेक अग्निहोत्री ने अपने बयान में कहा, “मुझे उनकी हिस्ट्री पता थी। लेकिन मैंने उसे इग्नोर किया, क्योंकि मैं कला और कलाकार को मिक्स नहीं करता। मैंने हमेशा कला और राजनीति को अलग रखा। जब उन्होंने भाषण दिया तो वो हैरान करने वाला था।” योगराज सिंह ने किसान आंदोलन को संबोधित करते हुए हिंदू महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बातें कही थी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी ओछी टिप्पणी की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -