प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मई 14, 2021) किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांस्फर की। ये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त है।
8th instalment under #PMKisan is being released. Watch. https://t.co/aTcCrilMKE
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2021
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि किसान सम्मान निधि से 11.80 करोड़ किसान जुड़े हैं। इससे पहले कृषि मंत्री ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि 14 मई यानी आज पीएम किसान योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर 19,000 करोड़ रुपए की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, 14 मई 2021 प्रातः 11:00 बजे #PMKisan योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर रु. 19,000 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे…
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) May 13, 2021
इस इवेंट से लाइव जुड़ने के लिए रजिस्टर करें : https://t.co/8IRCLWb674 pic.twitter.com/EtuyV09Fmf
पीएम ने 8वीं किस्त जारी करते हुए इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से बात की। उन्होंने देश के किसानों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उन्नाव के अरविंद को नौजवान किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए सराहा। साथ ही रवि को जिंजर पाउडर, हल्दी, दालचीनी जैसे मसालों के उत्पादन करने पर तारीफ की। आंध्र प्रदेश की एन वेणुरामा की भी 170 आदिवासियों को गाइड करने के लिए प्रशंसा की। इसके अलावा कई अन्य प्रदेशों के किसानों को भी पीएम ने तारीफ कर प्रोत्साहित किया।
पीएम ने बताया कि किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। सरकार लगातार किसानों की परेशानी का समाधान करने में लगी है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में भी किसान देश को अपनी सेवा देने में लगे हैं। उन्होंने कहा नई कृषि तकनीकों के इस्तेमाल से किसानों ने नए आयाम छुए हैं।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना किसानों को 6000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। इस योजना की शुरुआत पीएम ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 24 फरवरी 2019 में की थी। सरकार का उद्देश्य आने वाले सालों में किसानों की आय दुगना करने का है। इससे पहले किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त पिछले साल दिसंबर में जारी हुई थी। अब तक इस स्कीम के तहत 10.60 करोड़ किसानों को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जारी की जा चुकी है।