ईस्टर पर हुए आतंकी हमले के बाद श्री लंका में अब तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। रविवार को देश के पश्चिमी तटीय शहर चिलॉव में मुस्लिमों और ईसाइयों के बीच हुई झड़प के कारण वहाँ मध्य रात्रि से फेसबुक और व्हाट्सअप पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार कई मस्जिदों और मुस्लिमों को टार्गेट किया गया है।
गौरतलब है कि कल (मई 12, 2019) स्थानीय आबादी और मुस्लिमों के बीच तनातनी एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हुई थी और देखते ही देखते कर्फ्यू लगाने की स्थिति आ गई। स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार (अप्रैल 13, 2019) की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया।
Sri Lanka temporarily blocks some social media networks and messaging apps after Muslim shops, mosques attacked https://t.co/chJMqAQ5h8 by @shiharaneez @rangaba pic.twitter.com/Bp5Ezgg1YG
— Reuters Top News (@Reuters) May 13, 2019
रॉयटर्स के अनुसार, रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर तनाव का मामला इतना बढ़ गया कि चिलॉव स्थित तीन मस्जिदों और मुस्लिमों की कुछ दुकानों पर स्थानीय ईसाई समुदाय के लोगों ने पथराव किया था।
फेसबुक पर किसी यूजर ने सिंहलीज़ में लिखा था – “हमें रुलाना इतना आसान नहीं।” इसके साथ ही उसने मुस्लिमों के लिए एक स्थानीय गाली का भी प्रयोग किया। इसी पोस्ट पर अब्दुल हमीद मोहम्मद हसमार ने अंग्रेजी में कॉमेंट किया – “Dont laugh more 1 day u will cry.” मतलब ज्यादा हँसो मत, एक दिन तुम रोओगे।
खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने विवादस्पद फेसबुक पोस्ट करने वाले अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अधिकारियों ने कुलियापितीय और दुम्मलासुरिया क्षेत्र के पास से एक समूह को भी गिरफ्तार किया है, जो गिरफ्तार आरोपी को रिहा करने की माँग कर रहे थे।