तमिलनाडु सरकार में मंत्री केटी राजन ने कमल हासन द्वारा नाथूराम गोडसे को ‘स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी’ बताए जाने के बाद उन पर गंभीर टिप्पणी की है। केटी राजन ने कहा है कि ‘हिंदू आतंकवाद’ पर दिए गए बयान के लिए कमल हासन की जीभ काट लेनी चाहिए।
केटी राजन के मुताबिक, कमल ने ऐसा बयान अल्पसंख्यकों का वोट पाने के लिए दिया है। उनका कहना है कि किसी एक शख्स की हरकत के लिए पूरे समुदाय को दोष नहीं दिया जा सकता है। केटी राजन ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि वो इस मामले पर संज्ञान लें। इसके साथ ही उन्होंने कमल हासन की पार्टी पर बैन लगाने की भी माँग की है।
Tamil Nadu Minister K.T. Rajendra Balaji: Kamal Haasan’s tongue should be cut off for his remarks on Hindu terror. He made these remarks to gain votes of minorities. We can’t blame entire community for act of 1 individual. EC should take action against the actor & ban his party. pic.twitter.com/2O3nypPOtu
— ANI (@ANI) May 13, 2019
केटी राजन के अलावा बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा स्टार प्रचारक विवेक ओबरॉय ने भी कमल की टिप्पणी को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के बयानों की अपेक्षा कम से कम वह कमल हासन से तो नहीं ही करते हैं।
विवेक ने ट्वीट करके लिखा है, “प्रिय कमल सर, आप बहुत बड़े कलाकार हैं। जैसे कला का कोई धर्म नहीं होता, ठीक वैसे ही आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी था, लेकिन आपने हिंदू शब्द का इस्तेमाल क्यों किया? इसलिए क्योंकि आप मुस्लिम बहुल इलाके में वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे?” विवेक ने आगे कमल हासन से निवेदन भी किया कि वो इस तरह से देश को बाँटने का काम न करें क्योंकि हम सब एक हैं।
Dear Kamal sir, you are a great artist. Just like art has no religion, terror has no religion either! You can say Ghodse was a terrorist, why would you specify ‘Hindu’ ? Is it because you were in a Muslim dominated area looking for votes? @ikamalhaasan https://t.co/Hu3zxJjYNb
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 13, 2019
Please sir, from a much smaller artist to a great one, let’s not divide this country, we are one ? Jai Hind ?? #AkhandBharat #UnDividedIndia
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 13, 2019
इसके अलावा एक तरफ जहाँ कमल हासन द्वारा हिंदुओं के लिए आतंकवाद शब्द का प्रयोग करने पर उन्हें चारों ओर से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस बयान पर कॉन्ग्रेस के कुछ नेता उनका समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। तमिलनाडु के कॉन्ग्रेस प्रमुख केएस अलागिरी ने सोमवार (मई 13, 2019) को आरएसएस की तुलना आईएस से की। इंडिया टुडे से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं कमल हासन के बयान का समर्थन करता हूँ। मैं उनके बयान से 100 नहीं 1000 फीसदी सहमत हूँ।’ उन्होंने कहा “जैसे हिंदू धर्म में आरएसएस है, वैसे इस्लाम में इस्लामिक स्टेट है।”