डाबर कंपनी के एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग नाराज़ हैं। ये विज्ञापन डाबर के प्रोडक्ट ‘फेम’ को लेकर है, जिसमें एक समलैंगिक जोड़े को ‘करवा चौथ’ का त्योहार मनाते हुए देखा गया है। लोगों का कहना है कि क्या त्योहारों को उसी रूप में नहीं रहने देना चाहिए, जिस रूप में हम उन्हें मनाते आ रहे हैं? साथ ही पूछा कि हमेशा हिन्दू त्योहारों से ही क्यों छेड़छाड़ की जाती है, मुस्लिम या ईसाई त्योहारों से क्यों नहीं?
दरअसल, डाबर के इस विज्ञापन में एक महिला दूसरी महिला को क्रीम लगाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद वो कहती है, “ये लग गया तेरा फेम क्रीम गोल्ड ब्लीच।” इस पर दूसरी महिला जवाब देती है, “धन्यवाद! तुम सबसे अच्छी हो।” इसके बाद वो पूछती है कि करवा चौथ का इतना ‘कठिन व्रत’ क्यों रख रही हो? इस पर महिला जवाब देती है कि उनकी ख़ुशी के लिए। यही सवाल फिर पूछे जाने पर दूसरी महिला जवाब देती है कि उनकी लंबी उम्र के लिए।
इसके बाद एक अन्य महिला आकर कहती हैं कि ये उन दोनों का पहला करवा चौथ है। साथ ही वो दोनों को साड़ियाँ भी देती हैं। वो कहती है, “एकदम चाँद का टुकड़ा लगोगी दोनों।” फिर रात के समय दोनों महिलाओं को छलनी की जाल की तरफ से चाँद को और फिर एक-दूसरे को देखते हुए दिखाया गया है। रोजी नाम की ट्विटर यूजर ने पूछा कि हमेशा इस तरह के प्रयोग हिन्दू त्योहारों के साथ ही क्यों किए जाते हैं?
WHY these kind of woke experiments are being deliberately done only with Hindu Festivals & traditions?? #Dabur #DaburAd #KarwaChauth pic.twitter.com/PYA0Y2WWez
— Rosy (@rose_k01) October 23, 2021
बता दें कि हाल के दिनों में कई ब्रांड्स ने हिन्दू त्योहारों का मजाक बनाते हुए विज्ञापन जारी किए हैं। फैबइंडिया ने दीपावली पर ‘जश्न-ए-रिवाज’ कैंपेन शुरू कर दीवाली का मजाक बनाया और इसके उर्दूकरण की कोशिश की। कंपनी ने कपड़ों के एक कलेक्शन के विज्ञापन में दीपावली को जश्न-ए-रिवाज बताया था। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका लगातार विरोध होने के बाद उन्होंने इस हिंदू विरोधी विज्ञापन को हटा लिया।
इसी तरह CEAT टायर के विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को स्कूली बच्चों को यह कहते हुए दिखाया गया, “सड़क गाड़ी चलाने के लिए है पटाखे जलाने के लिए नहीं है। सोसायटी में बम फोड़े, ताकि सड़क पर किसी को असुविधा ना हो।” भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने सिएट टायर्स (CEAT Tyres) के एमडी और सीईओ अनंत वर्धन गोयनका को पत्र लिख कर नमाज के लिए सड़कों को अवरुद्ध करने से लोगों को होने वाली परेशानियों को लेकर एक विज्ञापन जारी करने का आग्रह किया है।