Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाजपूनम पांडे को शौहर सैम अहमद ने इतना पीटा कि अस्पताल में एडमिट होना...

पूनम पांडे को शौहर सैम अहमद ने इतना पीटा कि अस्पताल में एडमिट होना पड़ा, पिछले साल गोवा में भी मारा था

ये पहली बार नहीं है जब सैम अहमद के खिलाफ़ पूनम पांडे ने मारपीट का मामला दर्ज कराया हो। उन्होंने पिछेल साल सितंबर में अपनी शादी के दो हफ्ते बाद ही अहमद के ख़िलाफ़ उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था।

अपने बोल्ड फोटोशूट के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे के पति सैम अहमद बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री ने अपने शौहर के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया था। वह अस्पताल में भी भर्ती हुई थीं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि पूनम पांडे के पति सैम अहमद को उन्होंने रविवार (नवंबर 7, 2021) को गिरफ्तार किया। अभिनेत्री ने शिकायत की थी कि सैम ने उनसे मारपीट की। पूनम को अस्पताल में भी भर्ती किया गया था।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सैम अहमद के खिलाफ़ पूनम पांडे ने मारपीट का मामला दर्ज कराया हो। उन्होंने पिछले साल सितंबर में अपनी शादी के दो हफ्ते बाद ही अहमद के ख़िलाफ़ उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था।

इस शिकायत के बाद बॉम्बे पुलिस ने सैम अहमद को गोवा में 22 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया था। पुलिस में दर्ज श‍िकायत के मुताबिक, दक्ष‍िण गोवा के कानाकोना गाँव में पूनम पांडे किसी फिल्‍म की शूटिंग कर रही थीं। यह घटना तभी हुई थी। 

कानाकोना पुलिस थाने के इंस्‍पेक्‍टर तुकाराम चव्‍हाण के अनुसार, पूनम ने अपनी श‍िकायत में कहा था कि सितंबर 21, 2020 की रात सैम अहमद ने उन्‍हें मोलेस्‍ट किया और मारपीट की। इतना ही नहीं, पूनम ने यह भी कहा था कि सैम अहमद बॉम्‍बे ने उन्‍हें अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी।

बता दें कि अभिनेत्री के 37 वर्षीय शौहर सैम अहमद पेशे से एक फिल्म डायरेक्टर हैं, जिनका घर दुबई में है। उनके एक प्रोडक्शन हाउस का नाम बॉम्बे मैटिनी फिल्म्स भी है। वहीं, पूनम पांडे कानपुर से हैं। उन्होंने साल 2013 में फिल्म नशा से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह अपने बोल्ड फोटोशूट के कारण अक्सर चर्चा में रहीं। उन्होंने कई तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। सैम अहमद बॉम्बे के साथ उनका रिलेशन करीब 4 साल पुराना है। पिछले साल 27 जुलाई 2020 को दोनों ने सगाई की थी और 10 सितंबर 2020 को सोशल मीडिया पर खबर दी थी कि उन्होंने शादी कर ली है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, आगजनी, फायरिंग… संभल में दंगाइयों ने सब कुछ किया, पर रोक नहीं पाए जामा मस्जिद का सर्वे: जानिए कौन हैं विष्णु शंकर जैन,...

करीब ढाई घंटे तक चले सर्वे के दौरान बाहर भारी पत्थरबाजी होती रही, जिसे काबू करने के लिए प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा और आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

भारत ने 1 दिन में गिने 64 करोड़ वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीत गए पर 18 दिन में भी 1.5 करोड़ वोट गिन नहीं पाया...

मस्क ने हैरानी जताई और कहा कि भारत में 64 करोड़ मतों की गिनती एक दिन में, और यहाँ कैलिफोर्निया में 1.5 करोड़ वोटों की गिनती 18 दिन में भी पूरी नहीं हो पाई।
- विज्ञापन -