जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम किसी से छिपा नहीं है। इस बार उन्होंने दो 2 महीने पहले (अक्टूबर 2021) भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 मुकाबले का जिक्र कर मोदी सरकार पर हमला किया है। महबूबा ने मंगलवार (7 दिसंबर 2021) को कहा कि ऐसा लगने लगा है कि महात्मा गाँधी का भारत, गोडसे के भारत में बदल रहा है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने कहा, ”मुझे वाजपेयी जी के दौर में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच याद है, जहाँ पाकिस्तान के नागरिक भारत के लिए जयकार कर रहे थे। वहीं, भारत के नागरिक पाकिस्तान के लिए जयकार कर रहे थे।”
Delhi| I remember a cricket match between India&Pak during Vajpayee ji’s era,where citizens of Pak were cheering for India&citizens of India were cheering for Pak. And former Pak President Pervez Musharraf also praised the then Indian captain MS Dhoni…: PDP chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/QwLZvUUdeb
— ANI (@ANI) December 7, 2021
मुफ्ती ने कहा कि एक मैच में तो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ भी की थी। इस दौरान उन्होंने आगरा की घटना के बारे में भी बात की, जहाँ टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में तीन पाकिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि उस समय उन युवाओं का पक्ष लेने को कोई भी वकील तैयार नहीं हुआ। ऐसे में लगता है कि गाँधी का भारत गोडसे के भारत में बदल रहा है।
…But some days ago in Agra, when some youngsters cheered for the Pak cricket team during a match with India, not a single lawyer is ready to take their case….so it feels like Gandhi’s India is turning into Godse’s India: PDP chief Mehbooba Mufti
— ANI (@ANI) December 7, 2021
बता दें कि 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान की जीत के बाद कई जगहों से ऐसी खबरें आई थीं कि वहाँ कुछ लोगों ने बम-पटाखे फोड़े और पाकिस्तान के लिए नारे बुलंद किए। इसी क्रम में यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत श्रीनगर में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में भी एक नफीसा नाम की शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई हुई थी।