Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'अन्नाथे' ने भले कर ली ₹250 करोड़ की कमाई, लेकिन अपनी बीमार फैन को...

‘अन्नाथे’ ने भले कर ली ₹250 करोड़ की कमाई, लेकिन अपनी बीमार फैन को नहीं भूले सुपरस्टार रजनीकांत: वीडियो देख हो रही वाहवाही

"हैलो सौम्या, कैसी हो? चिंता मत करो, तुम जल्दी ठीक हो जाओगी। मेरा स्वास्थ्य भी मौसम से प्रभावित है और कोरोना महामारी भी है, वरना मैं तुम्हें देखने आता। मेरी प्रार्थनाओं में तुम हो। देखो तुम्हारी मुस्कान कितनी सुंदर है।"

अपनी फिल्मों में एक्शन से मनोरंजन की दुनिया में अलग पहचान बनाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर अपनी आध्यात्मिक और मानवीय संवेदनाओं के लिए जाने जाते हैं। साधना के लिए हिमालय की यात्रा करना हो या फिर किसी आपदा के कारण अपना जन्मदिन न मनाने की घोषणा करना, वो अक्सर फैंस को समाजसेवा का सन्देश देते रहते हैं। अब इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने अपने एक बीमार फैन के लिए खास तौर पर जारी किया है।

170 के करीब फिल्मों में काम कर चुके सुपरस्टार रजनीकांत, जिनका असली नाम ‘शिवाजी गायकवाड़’ भी है, अक्सर अपने फैंस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते रहते हैं। उन्हें खुश करने के लिए कई बार लीक से हट कर भी काम कर देते हैं। अब उन्होंने सौम्या नाम की अपनी एक फैन के लिए वीडियो सन्देश जारी कर के उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी माँगी कि वो व्यक्तिगत रूप से अपनी बीमार फैन को देखने नहीं आ सके।

21वीं सदी में ‘चंद्रमुखी (2006)’, ‘शिवाजी (2008)’, रोबोट (2010), कबाली (2016) और ‘2.0 (2018)’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके रजनीकांत ने कहा कि अगर कोरोना महामारी नहीं होती तो वो अपने बीमार फैन का हालचाल जानने के लिए जरूर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होते। 12 दिसंबर, 2021 को रजनीकांत ने अपना 71वाँ जन्मदिन भी मनाया है। उन्हें हाल ही में पता चला कि सौम्या नाम की उनकी फैन बीमार है और उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने वीडियो में कहा, “हैलो सौम्या, कैसी हो? चिंता मत करो, तुम जल्दी ठीक हो जाओगी। मेरा स्वास्थ्य भी मौसम से प्रभावित है और कोरोना महामारी भी है, वरना मैं तुम्हें देखने आता। मेरी प्रार्थनाओं में तुम हो। देखो तुम्हारी मुस्कान कितनी सुंदर है। तुम जल्दी अच्छी हो जाओगी।” इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जम कर प्रशंसा कर रहे हैं। रजनीकांत ने अब तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, जिस कारण उनके फैंस इंतजार में हैं।

हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘अन्नाथे’ ने दुनिया भर में 250 करोड़ रुपए से भी अधिक का कारोबार किया है। अकेले तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से अधिक बटोरे हैं। हालाँकि, फिल्म को समीक्षकों ने लगभग नकार दिया और कहा कि इसे केवल उनके फैंस को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस फिल्म को ‘नेटफ्लिक्स’ पर भी रिलीज किया जा चुका है। इसमें उनके अलावा नयनतारा, कीर्ति सुरेश और खुशबु सुंदर ने भी अभिनय किया है। सपोर्टिंग कास्ट में प्रकाश राज, जगपति बाबू और अभिमन्यु सिंह हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -