Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'इंटरव्यू के वक्त मुझे घूरते रहते थे क्रिकेटर्स, नहीं देते थे सवालों के जवाब':...

‘इंटरव्यू के वक्त मुझे घूरते रहते थे क्रिकेटर्स, नहीं देते थे सवालों के जवाब’: मंदिरा बेदी ने किया खुलासा – ‘उन्हें पसंद नहीं थी साड़ी पहन कर क्रिकेट की बातें’

“मुझे बताया गया था कि उस समय पर आपके दिमाग में जो भी सवाल आता है, आपको वही सवाल पूछना है। मुझे वह स्वतंत्रता दी गई थी। बेशक, मुझे बहुत सारे क्रिकेटर्स ने घूर-घूरकर देखा, मेरे सवालों पर हँसे और सोचने लगे कि मैं ये क्या पूछ रही हूँ, मैं यह भी क्यों पूछ रही हूँ।"

फिल्म एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को लंबे समय तक एंटरटेन किया है। वहीं, क्रिकेट जगत में भी उनका अच्छा-खासा नाम है, जिस वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। हाल ही में, Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में मंदिरा ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

‘क्रिकेट टूर्नामेंट्स के दौरान प्री-मैच शो की मेजबानी करते वक्त ‘कई क्रिकेटर्स’ मुझे घूर-घूरकर देखते थे।’ इस बात का खुलासा अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। मंदिरा कहती हैं कि उन्हें उनके सवाल बहुत बचकाने लगते थे, वह सोचते थे ‘ये क्या सवाल पूछ रही है’ और अक्सर उनके सवालों का जवाब भी नहीं देते थे। अगर जवाब दे भी देते थे तो उनके उत्तर का उनके सवाल से कोई नाता ही नहीं होता था।

आगे मंदिरा क्रिकेट में महिलाओं के साथ हो रहे बर्ताव का खुलासा करते हुए बताती हैं, “पैनल पर बैठे लोग कभी नहीं चाहते थे कि मैं क्रिकेट शो की मेजबानी करूँ। मेरे बहुत सारे क्रिकेटर्स दोस्त थे, अब वह रिटायर हो चुके हैं, लेकिन तब पैनल को मेरी ये दोस्ती तक पसंद नहीं आती थी। उन्हें यह पसंद नहीं था कि कोई महिला साड़ी पहनकर, सज-धजकर क्रिकेट की बातें करे। किसी ने भी मुझे गाइड नहीं किया, न ही किसी ने मुझ सवाल बताए। मैं वहाँ आम आदमी का प्रतिनिधित्व करने के लिए गई थी, जिन्हें क्रिकेट के टेक्निकल टर्म्स नहीं पता थे, जो क्रिकेट की बारीकियों को नहीं जानते थे।”

मंदिरा आगे बताती हैं, “मुझे बताया गया था कि उस समय पर आपके दिमाग में जो भी सवाल आता है, आपको वही सवाल पूछना है। मुझे वह स्वतंत्रता दी गई थी। बेशक, मुझे बहुत सारे क्रिकेटर्स ने घूर-घूरकर देखा, मेरे सवालों पर हँसे और सोचने लगे कि मैं ये क्या पूछ रही हूँ, मैं यह भी क्यों पूछ रही हूँ। उन्होंने मेरे प्रश्न से संबंधित जवाब भी नहीं दिए और यह बहुत डराने वाला हो सकता है लेकिन मुझे चैनल द्वारा आश्वासन दिया गया था, यह सोनी था, जिसने मेरा समर्थन किया और मुझे 150-200 महिलाओं में से चुना। उन्होंने कहा कि हमने आपको किसी कारण से चुना है, हमें लगता है कि आपके पास वो क्वालिटी है जो हमें चाहिए, इसलिए आगे बढ़िए और वैसे ही रहिए जैसी आप हैं और इस समय का आनंद लीजिए।”

गौरतलब है कि मंदिरा बेदी उन कुछ महिलाओं में से हैं, जिन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी और कमेंट्री दोनों की है। उन्होंने 2003 व 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2004 व 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2 के दौरान मंदिरा ने सोनी मैक्स के लिए शो होस्ट किया था। वहीं मंदिरा आईटीवी (एक ब्रिटिश नेटवर्क) के लिए आईपीएल 3 के कवरेज का नेतृत्व भी कर चुकी हैं।

बता दें कि मंदिरा ने शांति (1994) से टेलीविजन धारावाहिक में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘औरत’, ‘हैलो फ्रेंड्स’, ‘दुश्मन’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘महाभारत’ जैसे कई हिंदी टेलीविजन धारावाहिक में काम किया। इसके अलावा ‘फेम गुरुकुल’, ‘डील या नो डील’, ‘फियर फैक्टर इंडिया’, ‘जो जीता वही सुपर स्टार’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘आई कैन डू दैट’ सहित कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -