Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीति'खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला निकला सबसे बड़ा लुटेरा'

‘खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला निकला सबसे बड़ा लुटेरा’

ऐसा पहली बार नहीं है कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल के पोस्टर सड़कों पर लगवाएँ हों, इससे पहले भी वे 2018 में अरविंद केजरीवाल के लिए, "मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूँ" के पोस्टर लगवा चुके हैं।

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनैतिक पार्टियाँ अपनी-अपनी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी दिशा में भाजपा ने जनता के सामने केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों का पर्दाफ़ाश करने का मोर्चा खोला है। जिसमें दिल्ली भाजपा दस्तावेज और आरटीआई के जरिए पाँच सालों में हुए घोटालों का खुलासा कर रही है।

अब इसी मौक़े का फायदा उठाते हुए रजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कई जगह पोस्टर लगाए हैं, जिसमें केजरीवाल का कार्टून बना हुआ है और साथ में लिखा हैं, “खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला निकला सबसे बड़ा लुटेरा, स्कूलों में जो कमरा 5 लाख (रुपए) में बनता है वो बनाया 25 लाख में।” पोस्टर के नीचे मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपना नाम और शिरोमणि अकाली दल का नाम भी लिखवाया है।

हालाँकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल के पोस्टर सड़कों पर लगवाएँ हों, इससे पहले भी वे 2018 में अरविंद केजरीवाल के लिए, “मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूँ” के पोस्टर लगवा चुके हैं। लेकिन इस बार उनका केजरीवाल पर यह तंज शिक्षा विभाग में हुए करोड़ों के घोटालों पर है। जिसका खुलासा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कुछ दिनों पहले एक आरटीआई का हवाला देकर किया था।

दरअसल, मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा था कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का गठजोड़ शिक्षा के नाम पर 2000 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार कर रहा है। उन्होंने बताया था कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों में नर्सरी कक्षा के 366 कमरों का निर्माण करवाया है, जिसमें एक कमरे की लागत 28 लाख 70 हजार रुपए आई हैं।

जिस पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा और विधायक विजेंद्र गुप्ता को कानूनी नोटिस जारी भी किया और कहा कि ये उनकी सोची-समझी साजिश है, ये तीनों नेता अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा की उल्लंघन कर रहे हैं। अगर इन लोगों ने 48 घंटों में माफी नहीं माँगी तो इनके ख़िलाफ़ आपराधिक मुकदमा भी दायर हो सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -