Friday, November 22, 2024
Homeराजनीति'काउंटिंग तक बहुत चीजें कही जाती हैं': CM योगी की जीत के बाद ठंडे...

‘काउंटिंग तक बहुत चीजें कही जाती हैं’: CM योगी की जीत के बाद ठंडे पड़े OP राजभर के तेवर, कहा – पहले चरण में ही हार का पता चल गया था

"जिन मुद्दों को लेकर हम लोग जनता के बीच गए, या तो हम समझाने में फेल हैं या वो समझने में फेल हैं। जिन्होंने समझा उन्होंने हमें वोट दिया और जो नहीं समझे उन्होंने वोट नहीं दिया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बंपर जीत के बाद ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)’ के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का वीडियो सामने आया है। इसमें वो इस बात को स्वीकार करते दिख रहे हैं कि पहले चरण के चुनाव के बाद ही उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि समाजवादी पार्टी गठबंधन ये चुनाव बुरी तरह से हारने वाला है। राजभर कहते हैं कि बाकी के 6 चरणों का चुनाव बचा हुआ था, इसलिए वो बयानबाजी करते रहे।

एबीपी के साथ बातचीत में राजभर ने कहा, “जिन मुद्दों को लेकर हम लोग जनता के बीच गए, या तो हम समझाने में फेल हैं या वो समझने में फेल हैं। जिन्होंने समझा उन्होंने हमें वोट दिया और जो नहीं समझे उन्होंने वोट नहीं दिया। उन्हें फिर से समझाएँगे। हम शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी की बात करते हैं और बीजेपी राशन की बात करती है। कुछ लोगों को राशन पसंद आया होगा।”

राजभर ने आगे कहा कि समझ में तो हमको पहले ही चरण में आ गया था कि हम ये चुनाव हार रहे हैं, लेकिन हम कैसे कह दें। ‘चल संन्यासी मंदिर में’ और ‘चमचम खिलाएँगे’ जैसे बयानों के सवाल पर राजभर बोले, “6 चरण का चुनाव बाकी था, इसी नाते ये सब कहते थे। काउंटिंग के पहले तक बहुत सी चीजें कही जाती हैं, लेकिन इसके बाद सब ठंडे हो जाते हैं। राजनीति में हार-जीत तो लगी रहती है, लेकिन विचारधारा बढ़नी चाहिए। हम काँशीराम के चेले हैं। वो हमेशा कहते थे कि हार-जीत होती रहती है, लेकिन सामाजिक परिवर्तन रुकना नहीं चाहिए।”

ओपी राजभर में बसपा को लेकर कहा कि वो तो भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। राजभर ने दावा किया कि बसपा के कैंडिडेट का नाम तो अमित शाह के कमरे में तय होता था, उसे केवल सिंबल बस बसपा देती थी। सपा गठबंधन की करारी हार के बीच राजभर ने दम भरा कि वो नहीं हारे हैं 2017 में उनकी 4 सीटें थीं, जो अब बढ़कर सात हो गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि बीजेपी ने आपस की लड़ाई में केशव प्रसाद मौर्य को हरा दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -