पंजाब के जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नंगल अंबिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार (15 मार्च 2022) को मैच के दौरान संदीप पर हमला हुआ। उन्होंने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जालंधर के SSP सतिंदर सिंह ने बताया है कि मैच के दौरान कार में सवार होकर आए चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। FIR दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। हमलावर कौन थे और संदीप पर हमले के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
Punjab| Kabbadi player Sandeep Nangalwas shot dead by unidentified people in Mallian
— ANI (@ANI) March 14, 2022
Four people arrived in a car & shot him during an ongoing match. FIR has been registered, we’re investigating. Further details can be given after post mortem:Satinder Singh, SSP Jalandhar Police pic.twitter.com/czvnnu9L9G
रिपोर्ट के अनुसार जालंधर में सोमवार शाम कबड्डी मुकाबला खेला जा रहा था। अचानक अंधाधुंध गोलियाँ चलनी शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान संदीप नंगल को कई गोलियाँ लगी, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। इलाके में तनाव न फैले इसको लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
International Kabaddi player Sandeep Singh Nangal shot dead in #Jalandhar
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 14, 2022
It has started… the deterioration..
Mark my words.. AAP has no interest nor experience in running law & order.. especially in a border state..
I shudder to think what Punjab will become pic.twitter.com/x2VXxfPB8q
जिस कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान हमला हुआ वह शाहकोट के मल्लियाँ कलाँ गाँव में चल रही थी। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हमलावर दूर से ही संदीप पर गोलियाँ चला रहे हैं और वहाँ मौजूद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि संदीप पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई। संदीप स्टॉपर पॉजिशन में खेलते थे। उन्होंने पंजाब के अलावा कनाडा, यूएसए, यूके में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।