Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिचुनाव के समय वादे पर वादे, अब मोदी सरकार से माँग रहे ₹50000 करोड़:...

चुनाव के समय वादे पर वादे, अब मोदी सरकार से माँग रहे ₹50000 करोड़: बोले CM भगवंत मान – पंजाब पर ₹3 लाख करोड़ का कर्ज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सभी लोगों को चौबीसों घंटे मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। उन्होंने पंजाब में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपए देने का भी वादा किया था।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनाने के लिए वादे पर वादे किए, लेकिन अब मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) उन वादों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से पैसे माँग रहे हैं। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (24 मार्च 2022) को राज्य की वित्तीय स्थिति बेहद खराब होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार से दो साल के लिए प्रति वर्ष 50000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता माँगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मान ने पीएम को राज्य की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया और बताया कि उन पर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। इसके अलावा, उन्होंने राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए पंजाब के लिए दो साल के लिए प्रति वर्ष 50000 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की माँग की है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं आज पीएम मोदी से मिला। उन्होंने मुझे पंजाब का सीएम बनने पर बधाई दी।”

इसके बाद पंजाबी भाषा में एक ट्वीट में पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी देते हुए, मान ने कहा, “पंजाब के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। मुझे राज्य के मुद्दों को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार से समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है।” मान ने यह भी कहा कि अगर राज्य को दो साल के लिए विशेष पैकेज मिलता है, तो उनकी सरकार पंजाब की आर्थिक स्थिति को स्थिर करने में सक्षम होगी।

आपको याद होगा कि ‘आप’ सुप्रीमो केजरीवाल का चुनावी वादों में से एक पंजाब के लोगों को मुफ्त उपहार देना था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सभी लोगों को चौबीसों घंटे मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। उन्होंने पंजाब में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपए देने का भी वादा किया था। इसके अलावा उन्होंने पंजाब के सभी स्कूलों और अस्पतालों के पुनर्निर्माण और मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ‘पिंड क्लीनिक’ की स्थापना का भी वादा किया था, जहाँ सभी का मुफ्त इलाज किया जाएगा। यही नहीं शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मान ने 25,000 सरकारी नौकरियों की घोषणा की थी।

हालाँकि, अब राज्य में सरकार बनने के बाद मुफ्त के इन वादों को पूरा करने में ‘आप’ की कोई रुचि नहीं रही। मान ने दावा किया है कि राज्य भारी कर्ज में डूबा हुआ है और इसके लिए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से मदद माँगी है। इससे यह अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार मुफ्त के वादों को पूरा करने में विफल रहती है, तो वे एक रणनीति के तहत केंद्र सरकार पर पूरी तरह से आरोप लगा सकते हैं। जैसा कि अरविंद केजरीवाल अक्सर करते रहे हैं।

इस दौरान केजरीवाल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हैं कि मैं पूरा होमवर्क करके जाता हूँ कि पैसा कहाँ से आएगा, हम कैसे सब कुछ करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

औकात में आया कनाडा: जस्टिन ट्रूडो के सलाहकार ने कहा- निज्जर की हत्या में PM मोदी और अजीत डोवाल को जोड़ना निराधार, इसके कोई...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने कहा कि उसने पीएम मोदी पर कभी आरोप नहीं लगाया।

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।
- विज्ञापन -