Monday, May 6, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकुर्सी जाते देख इमरान खान को आई बरखा दत्त की याद, 'विदेशी साजिश' के...

कुर्सी जाते देख इमरान खान को आई बरखा दत्त की याद, ‘विदेशी साजिश’ के दावों पर अमेरिका ने लगाई लताड़

"एक निर्वाचित प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा लेटर? यह एक प्रामाणिक डॉक्यूमेंट है। हमारे राजदूत को ऐसा कहा गया। 22 करोड़ की हमारी कौम बताए कि क्या ये हमारी हैसियत है?"

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार (31 मार्च) को अपनी आवाम को सम्बोधित करते हुए भारत की विवादित पत्रकार बरखा दत्त की किताब का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने अमेरिका पर भी अपनी सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है। इमरान खान द्वारा यह भाषण तब दिया गया जब वो अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता गँवाने की कगार पर खड़े हैं।

बरखा दत्त के बारे में बोलते हुए इमरान खान ने कहा, “बरखा दत्त की किताब में है कि वो (नवाज़ शरीफ) नेपाल के अंदर नरेंद्र मोदी से छुप-छुप कर मिल रहे थे। अपनी ही फ़ौज से बचने के लिए।”

वहीं अमेरिका के बारे में इमरान ने कहा, “हमें 7-8 मार्च को अमेरिका की तरफ से एक मैसेज आता है। उस मैसेज में पहले से लिखा था कि पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने वाला है। जबकि तब ऐसा कुछ हुआ भी नहीं था। इसका मतलब ये हुआ कि जो कुछ भी हो रहा उसमें इनके (विपक्ष) के लोगों की पहले से बाहर के लोगों से चर्चा हो रही थी। अमेरिका का वो मैसेज पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि सिर्फ मेरे खिलाफ है। वो (अमेरिका) खुद को पाकिस्तान से गुस्सा होना बताते हैं और कहते हैं कि अगर इमरान खान विश्वास मत हार जाता है तब हम पाकिस्तान को माफ़ कर देंगे। लेकिन अगर इमरान खान विश्वास मत जीत जाता है तब हमारे ताल्लुक खराब हो जाएँगे और पाकिस्तान को एक मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ेगा।”

इमरान ने आगे कहा, “एक निर्वाचित प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा लेटर? यह एक प्रामाणिक डॉक्यूमेंट है। हमारे राजदूत को ऐसा कहा गया। 22 करोड़ की हमारी कौम बताए कि क्या ये हमारी हैसियत है? मेरे रूस जाने की बात पर हमारी सरकार की सहमति थी। यूरोप के कई देश के नेता रूस गए थे लेकिन सिर्फ हमें ये बोला जा रहा है। जैसे कि हम उनके कोई नौकर हैं। अमेरिका की बातचीत उन लोगों से है जिनके जरिए यहाँ पाकिस्तान में साजिश हुई है। ये असल में वफादार गुलाम हैं।”

अमेरिका ने किया इमरान के आरोपों का खंडन

इमरान खान के आरोपों का खंडन करने हुए अमेरिका ने कहा, “हम पाकिस्तान के हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं। इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।”

पाकिस्तान के नेटीजेंस इस पूरे मामले को ट्विटर पर हैशटैग #LetterGate नाम से चला रहे हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -