कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर जाँच एजेंसी सीबीआई ने बड़ा आरोप लगाया है। सीबीआई का दावा है कि 50 लाख रुपए की घूस लेकर कार्ति ने 250 चीनी नागिरकों को भारत का वीजा दिलाने में मदद की। ये सारे चीनी पंजाब में चल रहे एक प्रोजेक्ट के लिए भारत आए थे। सीबीआई ने अब जानकारी के आधार पर कार्ति के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। साथ ही उनके 7 ठिकानों पर छापेमारी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि सीबीआई को आईएनएक्स मीडिया मामले में लेन-देन की जाँच के दौरान कार्ति द्वारा ली गई घूस का पता चला था। उन्होंने पंजाब में स्थित तलवंडी साबो पावर लिमिटेड नामक उस प्रोजेक्ट के लिए चीनी नागरिकों को वीजा दिलाया था जो एक निजी कंपनी द्वारा चल रहा था।
CBI raids Congress leader Karti Chidambaram, son of former Finance Minister P Chidambaram. Multiple locations including his home and office being raided currently.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 17, 2022
प्रोजेक्ट के लिए घूस देकर चीनी मजदूरों का भारत में वीजा लगवाने का मामला गृह मंत्रालय के तहत आता है। ऐसे में आने वाले समय में गृह मंत्रालय के तत्कालीन अधिकारी भी जाँच के दायरे में आ सकते हैं। फिलहाल ये केस कार्ति के खिलाफ दर्ज हुआ है। इस बीच कार्ति ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा, “यह (सीबीआई की कार्रवाई) कितनी बार हुई है, मैं गिनती भी भूल गया हूँ। इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए।”
Tamil Nadu | Police presence at Congress leader P Chidambaram’s residence in Chennai as CBI searches multiple locations of his son Karti Chidambaram in connection with an ongoing case pic.twitter.com/LQIv9LdCHX
— ANI (@ANI) May 17, 2022
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई कार्ति चिदंबरम के विरुद्ध दर्ज केस मामले में 9 जगहों पर तलाशी ले रही है। इनमें तमिलनाडु में 3, मुंबई में 3, पंजाब में 1, कर्नाटक में 1 और ओडिशा में 1 जगह शामिल हैं। इसके अलावा ऑफिस और घरों पर भी छापेमारी हुई है। कहा जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी जब दिल्ली में पी चिदंबरम के घर पहुँचे तो गेट बंद था। ऐसे में वो लोग गेट फांद कर अंदर गए। छापेमारी सुबह 8 बजे से चल रही है।
Massive Chinese Visa Scam emerges. FIR filed against Karti Chidambaram for allegedly taking an illegal gratification of ₹50 lakhs to facilitate visas to Chinese nationals for a project. 250 visas said to have been facilitated. CBI raids ongoing at premises linked to Karti. pic.twitter.com/RvxdoUGMpO
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) May 17, 2022
उल्लेखनीय है कि कार्ति चिदंबरम और उनके पिता पी चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया केस में पहले ही जाँच एजेंसी सीबीआई और ईडी अपने चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं। एजेंसियों का दावा है ककि जब पी चिदंबरन वित्त मंत्री थे तब INX मीडिया को विदेशी निवेश हासिल करने की मंजूरी मिली थी। इसके अलावा एयरसेल मैक्सिस डील में भी बेटे और पिता पर चार्जशीट फाइल हुई है। इस वाले मामले में भी उनके ऊपर घूस लेकर विदेशी निवेश की मंजूरी देने का आरोप है। साल 2019 में इन्हीं सब आरोपों के चलते पूर्व वित्त मंत्री 21 अगस्त 2019 को अरेस्ट भी किए गए थे जिसके बाद उन्हें 106 दिन जेल में गुजारने पड़े और 4 दिसंबर को जाकर उन्हें जमानत मिली। इस बीच उनके दिन तिहाड़ में बीते थे।