Tuesday, November 19, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाअमरनाथ यात्रा से पहले विस्फोटकों से लदा ड्रोन भारत भेज रहा पाकिस्तान, सुरक्षाबल ने...

अमरनाथ यात्रा से पहले विस्फोटकों से लदा ड्रोन भारत भेज रहा पाकिस्तान, सुरक्षाबल ने गोली मार गिराया: छानबीन में मिले 7 मैग्नेटिक बम

कठुआ के एसएसपी आरसी कोतवाल ने ड्रोन को लेकर बताया कि इस ड्रोन के साथ एक पे लोड भी जोड़ा गया था। इसमें मैग्नेटिक बम और यूजीबीएल ग्रेनेड थे। श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर आतंक का खतरा बढ़ता जा रहा है। शायद ये विस्फोटक भी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए भेजे गए थे।

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पाकिस्तान से भेजे गए नॉर्थ कोरियनन ड्रोन को एक बार फिर ध्वस्त कर दिया। घटना रविवार (29 मई 2022) को कठुआ जिले के राजबाग पुलिस थाने के नजदीक तल्ली हरिया चाक के सीमा इलाके की है। ड्रोन के जमीन पर गिरने के बाद छानबीन में इससे 7 यूजीसीएल ग्रेनेड और 7 मैग्नेटिक व स्टिकी बम मिले हैं। ये ड्रोन भेजे जाने की घटना चूँकि अमरनाथ यात्रा से पहले हुई है इसलिए घाटी की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने इस कार्रवाई के बारे में बताया कि पुलिस तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलियाँ चलाकर उसे नीचे गिराया। इसके बाद ड्रोन पर लादे गए सामान की जाँच बम निरोधक दस्ते ने की। जिन्हें 7 मैग्नेटिक बम और 7 ‘अंडर बैरल ग्रेनेडल लांचर’ (यूबीजीएल) मिले।

कठुआ के एसएसपी आरसी कोतवाल ने ड्रोन को लेकर बताया कि इस ड्रोन के साथ एक पे लोड भी जोड़ा गया था। इसमें मैग्नेटिक बम और यूजीबीएल ग्रेनेड थे। श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर आतंक का खतरा बढ़ता जा रहा है। शायद ये विस्फोटक भी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए भेजे गए थे।

बता दें कि कोविड के कारण दो साल से रुकी 43 दिन लंबी चलने वाली अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से दो रास्तों पर शुरू होगी। एक रास्ता पारंपरिक है 48 किलोमीटर का जो पहलगाम के नुनवान से होते हुए जाता है और दूसरा रास्ता 14 किलोमीटर का है जो कश्मीर के गांदरबल से होता हुआ जाता है।

अधिकारियों के बीच बैठक

ऐसे में इस यात्रा से पहले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बाबत श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग भी हुई थी। इस मीटिंग में सीआरपीएफ के एडीजी दलजीत सिंह चौधरी, स्पेशल डीजी सीआईडी आर आर स्वेन, आईजीपी कश्मीर घाटी विजय कुमार, डीआईजी अब्दुल जब्बार आदि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे। वहीं कई अधिकारियों ने इस मीटिंग को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए भी अटेंड किया। इस बैठक में यात्रा के दौरान क्या क्या सुरक्षा बरती जानी है इसे लेकर व्यापक चर्चा हुई। डीजीपी दिलबाग सिंह ने अधिकारियों से खास ध्यान संवेदनशील इलाकों पर और बेस कैंप्स पर रखने को कहा। इसके अलावा किसी आपदा से निपटने के लिए भी पर्याप्त प्रबंधन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

आतंकियों को हथियार क्यों भेज रहा पाकिस्तान

उल्लेखनीय है कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दिनों बताया गया था कि घाटी में इस समय आतंकी समूह हथियारों की कमी से परेशान हैं। ऐसे में पाकिस्तान उन्हें अपनी सीमा से ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई करता है। ऐसे में कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक कोशिशों को नाकाम करने के लिए अपनी एंट्री ड्रोन क्षमता को, जैमिंग तकनीक को बढ़ाया है और लगातार पाकिस्तान की हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

The साबरमती Report: जरूर देखने के 7 कारण, 7 कारण इग्नोर करने के… और विवाद वाले 3 सीन

मारे गए 59 लोगों में से 41 का नाम ही अभी तक सार्वजनिक। अगर चाहते हैं कि बाकी 18 लोग अज्ञात बन कर न रह जाएँ - तो देखिए The साबरमती Report

इधर आपके बच्चे फेफड़े में भर रहे जहरीली हवा, उधर गुमराह करने वाले ‘रिसर्च’ शेयर कर प्रदूषण फैला रहा रवीश कुमार: पावर प्लांट की...

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का शीर्षक था, "थर्मल पावर प्लांट्स से बढ़ता SO₂ उत्सर्जन: FGD स्थापना में देरी नहीं होनी चाहिए।", जिसे मनोजकुमार एन ने लिखा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -