Sunday, May 5, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान के कराची में जल रही थी बिल्डिंग, लोग दे रहे थे अजान: सोशल...

पाकिस्तान के कराची में जल रही थी बिल्डिंग, लोग दे रहे थे अजान: सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा मजाक

हालाँकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आग को बुझाने के लिए अजान देने की बात का समर्थन किया और कहा कि बुरे समय में कोई भी व्यक्ति ऊपर वाले दुआ कर मदद की माँग करता है। आगजनी की घटना के दौरान भी लोगों ने यही किया।

पाकिस्तान के कराची (Karachi, Pakistan) में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने के दौरान लोगों द्वारा अजान देने की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई, लेकिन लोग अजान देकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। यूजर इसका मजाक बना रहे हैं।

घटना गुरुवार (2 जून 2022) सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। पाकिस्तान के कराची स्थित जेल चौरंगी के नजदीक स्थित एक बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट आग गई। इसके पहली मंजिल पर एक डिपार्टमेंटल स्टोर स्थित है। धुएँ की उठता गुबार देखकर इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग सीढ़ियों से नीचे उतर गए।

वहीं, इस इमारत में कुछ ऐसे लोग भी थे, जो खुद नहीं बाहर आ सकते थे। इनमें बूढ़े और बीमार लोग शामिल थे। ऐसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को अंदर भेजा गया। टीम ने इन लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फायर फाइटर की लगभग ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और इसे ऊपरी मंजिलों और आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया गया। इस दौरान बिल्डिंग में फँसे लोगों के परिजन बेहद परेशान नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आग लगी बिल्डिंग के बाहर कुछ लग अजान देते नजर आ रहे हैं।

वहीं, सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है। इंग्लैंड में रहने वाले पाकिस्तानी इम्तियाज महमूद ने ट्वीट कर लिखा, “कराची में कल जेल चौरंगी के पास एक सुपरमार्केट में आग लग गई। अज़ान समूह द्वारा आग बुझाने का एक प्रयोग किया गया, लेकिन यह काम नहीं आया।”

हालाँकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अजान देने की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बुरे समय में कोई भी ऊपर वाले दुआ करता है। आग के दौरान भी लोगों ने यही किया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शराब घोटाले के 18वें आरोपित को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा हिरासत में: गोवा चुनाव के लिए AAP को पहुँचाए थे पैसे

दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 18वें आरोपित विनोद चौहान को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उन्हें 7 मई तक ईडी की रिमांड में भेजा है।

नूपुर शर्मा, टी राजा सिंह, सुरेश चव्हाणके समेत 4 की गर्दन काट दो: मौलवी अबू बकर को मिला पाकिस्तान-नेपाल से हुक्म, पैगंबर के अपमान...

गुजरात पुलिस ने हमास समर्थक मौलवी को गिरफ्तार किया। वो नूपुर शर्मा, टी राजा सिंह, सुरेश चव्हाणके और उपदेश राणा की हत्या की तैयारी कर रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -