Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयक्रिकेट टीम में सिलेक्शन के बहाने नदीम ने बढ़ाई करीबी, नौकरी के नाम पर...

क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के बहाने नदीम ने बढ़ाई करीबी, नौकरी के नाम पर किया शोषण: Pak कोच पर महिला खिलाड़ी के इल्जाम, PCB ने निलंबित किया

पीड़ित महिला खिलाड़ी ने इकबाल के विरुद्ध आरोप लगाते हुए वीडियो मैसेज जारी किया। इस संदेश में कहा गया, "उसने मुझे महिला टीम में चुनने और बोर्ड में नौकरी दिलाने का वादा किया और मेरे करीब आ गया। वह मेरा यौन शोषण करता रहा और इसमें उसके कुछ दोस्त भी शामिल थे। उसने मेरी वीडियो भी बनाई और बाद में ब्लैकमेल करता रहा।"

एक समय में पाकिस्तान के मशहूर तेज गेंदबाज रहे नदीम इकबाल पर यौन शोषण का आरोप लगा है। खबरों के मुताबिक नदीम ने राष्ट्रीय कोच रहते हुए महिला खिलाड़ी का यौन शोषण किया, जिसकी शिकायतें पाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे निलंबित कर दिया। अब इकबाल के विरुद्ध पीसीबी ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।

बता दें कि 50 वर्षीय नदीम इकबाल के बारे में कहा जाता है कि उसे एक समय में वकार यूनुस से भी बेहतरीन गेंदबाज माना जाता था। उसने प्रथम श्रेणी के 80 मैच खेल रखे हैं और इन्हीं में उनके नाम 258 विकेट का भी रिकॉर्ड है। कुछ समय पहले ही उसके विरुद्ध पीड़ित महिला क्रिकेटर की शिकायत का खुलासा हुआ। महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले ही वो मुल्तान के पीसीबी में महिला ट्रॉयल के लिए गई थी उस समय नदीम वहाँ मौजूद कई कोचों में से एक थे। इसके बाद नदीम ने उसे टीम में सिलेक्शन और बोर्ड में नौकरी का लालच देकर फँसाया, फिर उसका यौन शोषण करता रहा।

पीड़ित महिला खिलाड़ी ने इकबाल के विरुद्ध आरोप लगाते हुए वीडियो मैसेज जारी किया। इस संदेश में कहा गया, “उसने मुझे महिला टीम में चुनने और बोर्ड में नौकरी दिलाने का वादा किया और मेरे करीब आ गया। वह मेरा यौन शोषण करता रहा और इसमें उसके कुछ दोस्त भी शामिल थे। उसने मेरी वीडियो भी बनाई और बाद में ब्लैकमेल करता रहा।”

उल्लेखनीय है कि साल 2014 में पाँच महिला क्रिकेटरों के साथ हुए यौन शोषण की घटना भी सामने आई थी। आरोपित मुल्तान क्रिकेट क्लब के कुछ अधिकारी थे। उस समय भी महिला खिलाड़ियों ने यही शिकायत की थी कि क्रिकेट क्लब के अधिकारियों ने टीम में चयन के बदले उनसे सेक्स करने को कहा था।

पिछले वर्ष पाकिस्तान के टेस्ट बॉलर यासीर शाह के ऊपर भी 14 साल की लड़की ने रेप के आरोप लगाए थे। इस्लामाबाद में यासीर के विरुद्ध एफआईआर हुई थी। लड़की ने एफआईआर में कहा था, “यासिर के दोस्त फरहान ने गन पॉइंट पर मेरा रेप किया। फिल्म बनाई और प्रताड़ित भी किया। जब मैंने वॉट्सऐप पर इस बारे में यासिर सर से शिकायत की तो उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। कहने लगे कि उन्हें भी नाबालिग लड़कियाँ पसंद हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इधर मुस्लिम लड़की के हिंदू प्रेमी की मौलाना-फौजियों ने पीट पीटकर कर दी हत्या, उधर मोहम्मद युनुस मान नहीं रहे बांग्लादेश में हिंदुओं पर...

बांग्लादेश में एक हिन्दू युवक की मौलानाओं और फौज ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह घटना बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में हुई।

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -