पूरा विश्व 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाता है और अरब जगत भी इसका अपवाद नहीं है। इन इस्लामी मुल्कों में भी ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का खुमार छाया हुआ है। UAE के अबुधाबी में तो एक ‘फुल मून योग सत्र’ की शुरुआत भी हो गई है। जब ‘स्ट्रॉबेरी फुल मून’ (जून का पहला पूर्णिमा) के अवसर पर मंगलवार (14 जून, 2022) से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। कई लोगों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और योग किया।
हालाँकि, लोगों को उस दिन बादलों के कारण चाँद नजर नहीं आया, लेकिन बुर्जिल मेडिकल सिटी में ‘VPS हेल्थकेयर’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों के उत्साह में इससे कोई कमी नहीं आई। इस सप्ताह में अबुधाबी में ऐसे कई योग वर्कशॉप आयोजित किए गए हैं। मुसाफह स्थित लाइफकेयर हॉस्पिटल में भी इसी तरह के सेशन का आयोजन किया गया था। साईदू रहमान नाम के साइट सुपरवाइजर ने कहा कि इस दौरान उन्हें योग के कुछ तकनीक सीखने को मिले, जो रोजाना के जीवन में उनके काम आ रहे हैं।
अबुधाबी के अलावा अल ऐन, दुबई और शारजाह में भी ‘योग फेस्ट’ आयोजित किए जा रहे हैं। UAE के लगभग 2000 लोग अब तक हालिया योग कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं 21 जून को अबुधाबी क्रिकेट स्टेडियम में मुल्क का सबसे बड़ा योग कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला है। UAE में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि बुर्जिल के प्रयासों से स्वस्थ जीवन जीने की चाहत रखने वालों को बड़ा फायदा हो रहा है। 21 जून को लोकप्रिय योग शिक्षक विकास हेगड़े कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भारतीय दूतावास ने बस सेवाओं की सुविधा का भी ऐलान किया है। अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आने के लिए लोगों को बस की सुविधा दी जाएगी, ताकि वो योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत कर सकें। UAE के सहिष्णुता एवं सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान इस दौरान मुख्य अतिथि होंगे। अबुधाबी स्पोर्ट्स काउंसिल इस कार्यक्रम का पार्टनर है। बच्चों और परिवारों के लिए योग के कार्यक्रमों की योजना है।
The Indian Embassy in Abu Dhabi is providing free transportation from two key locations in the city for anyone who wishes to join the #InternationalDayofYoga celebrations held at the Sheikh Zayed Cricket Stadium on Tuesday.
— Khaleej Times (@khaleejtimes) June 20, 2022
Details: https://t.co/D8PhoZLI0x@IndembAbuDhabi
दुबई में बॉलीवुड के सेलेब्स भी पहुँच रहे हैं। अनुष्का और आकांक्षा रंजन ने लोगों को एक कार्यक्रम में योग सिखाया। आकांक्षा रंजन ने कहा कि दुबई में इतने अतिथियों को योग करते देखना सुखद है और वो इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेती हैं। ‘द पाम’ के होटल पैरामाउंट में उन्होंने 100 लोगों को योग सिखाया। दोनों बहनें मुंबई से वहाँ पहुँची थीं। इस बार का थीम ‘मानवता के लिए योग’ है। ‘गल्फ न्यूज़’ मीडिया संस्थान भी योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है।