अल-कायदा सरगना हमजा बिन लादेन मारा गया है। वह 9/11 को अंजाम देने वाले ओसामा बिन लादेन का बेटा था। अमेरिकी मीडिया ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
उसे कहॉं, कब और कैसे मारा गया यह स्पष्ट नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से इनाम के एलान और सऊदी अरब द्वारा नागरिकता छीने जाने से पहले ही हमजा मारा गया था।
अमेरिकी विदेश विभाग ने इसी साल फरवरी में हमजा के ठिकाने की जानकारी देने पर 10 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की थी। इसके बाद 1 मार्च को सऊदी अरब ने हमजा की नागरिकता निरस्त कर दी थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इनाम की घोषणा से पहले ही वह मारा गया था। हालॉंकि तब अमेरिकी सेना और खुफिया एजेंसियों के पास उसके मारे जाने की पुष्ट सूचना नहीं थी। अधिकारियों ने अभियान की संवेदनशीलता और खुफिया वजहों से अखबार को ज्यादा विवरण देने से इनकार कर दिया।
अखबार ने पूर्व एफबीआई एजेंट अली सूफान के हवाले से बताया है कि अल-कायदा द्वारा अपने नेता की मौत का ऐलान न कर उसकी शहादत नहीं मनाना हैरान करने वाला है। लेकिन, अमेरिकी सरकार के पास यदि उसके मारे जाने की पुष्ट सूचना है तो इससे अल-कायदा के मंसूबों को तगड़ा झटका लगा है।
डेली मेल के मुताबिक हमजा के ठिकाने का कभी भी पता नहीं लग पाया। ऐसा माना जाता था कि वह ईरान में है, लेकिन उसके अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सीरिया में होने की खबरें भी आती रही। कई बार उसने ऑडियो और वीडियो संदेश जारी कर अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों पर हमले की बात कही थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने की भी धमकी दी थी। लादेन को अमेरिकी सील कमांडो ने पाकिस्तान के एबटाबाद में मई 2011 में मार गिराया था। हमजा का आखिरी बयान अल-कायदा ने 2018 में जारी किया था।
माना जाता है कि हमजा 1989 में सऊदी अरब के जेद्दा में पैदा हुआ था। वह लादेन के 20 बच्चों में से 15वां बेटा था। वह लादेन की तीसरी बीवी से पैदा हुआ था। उसका निकाह अल-कायदा आतंकी अब्दुल्लाह अहमद अब्दुल्लाह की बेटी से हुआ था। उसके निकाह का वीडियो लादेन के एबटाबाद ठिकाने से मिला था जिसे 2017 में सीआईए ने रिलीज किया था।