Tuesday, November 19, 2024
Homeविविध विषयअन्य'मुझे किसी से बदला नहीं लेना, मीडिया कहानियाँ गढ़ रहा है' : जेल से...

‘मुझे किसी से बदला नहीं लेना, मीडिया कहानियाँ गढ़ रहा है’ : जेल से छूटे KRK ने पलट दिया अपना बयान, बोले- जो हुआ वो भूल चुका हूँ

KRK ने अपने ट्वीट में लिखा, "मीडिया नई कहानियाँ गढ़ रहा है। मैं वापस आ गया हूँ और अपने घर पर सुरक्षित हूँ। मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ जो भी बुरा हुआ, मैं भूल चुका हूँ। मुझे विश्वास है, मेरे भाग्य में यही लिखा था।"

फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (केआरके) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रविवार (11 सितंबर) को उन्होंने अपने, ‘बदला लेने वाले’ ट्वीट को खारिज कर दिया। केआरके ने अपने ट्वीट के बारे में एक दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, “मुझे किसी से कोई बदला नहीं लेना है। मीडिया सिर्फ कहानी गढ़ रहा है।”

दरअसल, केआरके (KRK) ने रविवार सुबह 8:11 पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने एंग्री इमोजी के साथ लिखा था, “मैं अपना बदला लेने के लिए वापस आ गया हूँ।” हालाँकि, इस ट्वीट को कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया था।

इसके बाद केआरके ने रविवार को ही शाम 6:43 पर एक अन्य ट्वीट करते हुए अपने पुराने ट्वीट को मीडिया द्वारा गढ़ी गई कहानी बता दिया।

उन्होंने इस ट्वीट में लिखा “मीडिया नई कहानियाँ गढ़ रहा है। मैं वापस आ गया हूँ और अपने घर पर सुरक्षित हूँ। मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ जो भी बुरा हुआ, मैं भूल चुका हूँ। मुझे विश्वास है, मेरे भाग्य में यही लिखा था।”

बता दें, एक विवादित ट्वीट को लेकर मुंबई पुलिस ने केआरके को 30 अगस्त को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें 9 दिन जेल में बिताने पड़े थे। फिलहाल, वह जमानत पर हैं।

गौरतलब है, केआरके को जेल से रिहा किए जाने से पहले उनके बेटे फैसल कमाल ने केआरके के ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए थे। इस ट्वीट में फैसल ने लिखा था,

“मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूँ। मुंबई में मेरे पिता को मारने के लिए कुछ लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। मैं अभी 23 साल का हूँ और लंदन में रह रहा हूँ। मुझे नहीं पता कि मैं अपने पिता की मदद कैसे करूँ। मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेन्द्र फडणवीस जी से मेरे पिता की जान बचाने का अनुरोध करता हूँ। मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएँगे।”

केआरके के ट्विटर अकाउंट से किए गए अगले ट्वीट में फैसल कमाल ने कहा था “वह हमारा जीवन हैं। मैं जनता से भी अनुरोध करता हूँ कि मेरे पिता की जान बचाने के लिए उनका समर्थन करें। हम नहीं चाहते कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह मर जाएँ।”

KRK की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

केआरके फिल्म इंडस्ट्री के बड़े आलोचक रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी फिल्म समीक्षाओं को उनके मजाकिया अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिलते हैं। यही कारण है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद फैंस में सोशल मीडिया में कई सवाल खड़े किए थे। इस दौरान, सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा था कि केआरके की गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ भी हो सकता है, क्योंकि वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का नेगेटिव रिव्यू नहीं होने देना चाहते।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -