Sunday, June 22, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'मैं बदला लेने लौटा हूँ' : KRK ने जेल से रिहा होने के बाद...

‘मैं बदला लेने लौटा हूँ’ : KRK ने जेल से रिहा होने के बाद किया ट्वीट, बेटे ने कहा था- ‘अब्बा को जान का खतरा है’

केआरके ने बेटे फैसल कमाल ने 8 सितम्बर 2022 ट्विटर पर गुहार लगाते हुए अपने अब्बा की जान को खतरा बताया था। फैसल ने बताया कि जेल में उनके अब्बा को प्रताड़ित किया जा रहा है जहाँ उनके साथ कुछ भी हो सकता है।

जेल से रिहा होने के बाद फिल्म समीक्षक KRK (कमाल राशिद खान) ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि वह बदला लेने के लिए वापस आए हैं। यह ट्वीट केआरके ने रविवार (11 सितम्बर 2022) को सुबह 08:11 बजे किया है। कमाल खान को 29 अगस्त 2022 को दिवंगत ऋषि कपूर और इरफान खान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई की बोरिवली कोर्ट ने बुधववार (7 सितम्बर 2022) को जमानत दे दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक खान को युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। यह शिकायत अप्रैल 2020 में दर्ज करवाई गई थी। केआरके ने बेटे फैसल कमाल ने 8 सितम्बर 2022 ट्विटर पर गुहार लगाते हुए अपने अब्बा की जान को खतरा बताया था। फैसल ने बताया कि जेल में उनके अब्बा को प्रताड़ित किया जा रहा है जहाँ उनके साथ कुछ भी हो सकता है। अपने ट्वीट में केआरके के बेटे ने रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मदद माँगी थी।

सोशल मीडिया पर कई हैंडलों ने साल 2020 में की गई शिकायत पर केआरके की अब गिरफ्तारी होने पर सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक ऐसा बॉलीवुड अभिनेताओं और डॉयरेक्टरों को चिढ़ाने के चलते किया गया। हाल ही में KRK ने आमिर खान की बेहद फ्लॉप रही फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर तंज कैसा था। इसी के साथ उनकी गिरफ्तारी को करण जौहर और रणबीर कपूर की नई रिलीज़ ब्रह्मास्त्र से भी जोड़ा गया।

कई ट्विटर यूजर्स का मानना है कि ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले ही केआरके को जेल में इसलिए डाल दिया गया क्योंकि करण जौहर अपनी फिल्म के KRK द्वारा संभावित सटीक आँकलन से डर रहे थे। फिलहाल लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि रिहा होने के बाद कमाल खान ब्रह्मास्त्र का अपने अंदाज़ में रिव्यू करेंगे या नहीं। कुछ लोगों का केआरके के लौटने पर कहना है- ‘लीजेंड इज बैक।’ कुछ कह रहे हैं कि उन्हें ब्रह्मास्त्र फिल्म के रिव्यू का इंतजार है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आज जो छाँटते हैं मीडिया एथिक्स का ‘ज्ञान’, वही थे आपातकाल का ‘गोदी मीडिया’: इंदिरा गाँधी ने झुकने को कहा, वे खुद को बड़ा...

आपातकाल के दौरान मीडिया पर कड़ा नियंत्रण हुआ। स्वतंत्र पत्रकारिता दबा दी गई और बड़े मीडिया हाउस इंदिरा गाँधी के प्रचार का औज़ार बनकर रह गए।

भारत-हिंदू-यहूदी विरोधी जोहरान ममदानी बनना चाहता है न्यूयॉर्क का मेयर, जमकर डॉलर दे रहे इस्लामी कट्टरपंथी संगठन: मीरा नायर का बेटा ‘सोशलिज्म’ की आड़...

जोहरान का मकसद साफ है - वो उन ताकतों का साथ लेकर न्यूयॉर्क का मेयर बनना चाहता है, जो भारत और हिंदुओं के खिलाफ हैं।
- विज्ञापन -