पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के हॉस्टल में रहनी वाली छात्राओं के नहाने के वीडियोज वायरल होने की खबर के मामले में पुलिस ने आरोपित छात्रा सहित उसके 2 दोस्तों को हिरासत में लिया है। आरोपित लड़कों के नाम सन्नी मेहता और रंकज वर्मा हैं।
सन्नी मेहता का नंबर आरोपित लड़की के मोबाईल में मिला जिसे ट्रेस करने पर पुलिस को उसकी लोकेशन शिमला में मिली। अब वो पंजाब पुलिस की हिरासत में है। इसी तरह 31 साल का रंकज वर्मा भी देर रात पकड़ा जा चुका है। उसकी तस्वीर लड़की ने ज्यादा सवाल पूछे जाने पर अपने फोन पर दिखाई थी, अब यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस बीच दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में कुछ चैट की फोटो सामने आई जिसमें आरोपित लड़की का ये BF रंकज वर्मा आरोपित लड़की से स्क्रीनशॉट और कॉल हिस्ट्री डिलीट करने को बोल रहा है। ये सब देखने के बाद पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आरोपितों द्वारा ये हरकत कहीं पैसे उगाही के लिए तो नहीं की गई थी।
आत्महत्या की बात ‘निराधार’
बता दें कि इससे पहले मीडिया में लड़कियों के MMS वायरल होने के बाद आत्महत्या की बातें सामने आई थी। हालाँकि पुलिस के मुताबिक ये निराधार बातें हैं। महिला संबंधी मामलों की ADGP गुरप्रीत कौर देव के अनुसार लड़की का मोबाईल और लैपटॉप जब्त कर के उसको जाँच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया, “फ़िलहाल अभी तक हमें अन्य लड़कियों के बाथरूम में वीडियो बनाने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।”
पुलिस का कहना है कि अब तक हुई जाँच से पता चला है कि आरोपित लड़की ने अपना ही वीडियो बना कर उसे अपने दोस्त के पास भेजा है। हालाँकि हॉस्टल वार्डन की लड़की के साथ हो रही नोकझोंक के वायरल वीडियो पर पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर आर एस बावा ने भी यूनिवर्सिटी में 60 आपत्तिजनक MMS बनने और कुछ लड़कियों की आत्महत्या के प्रयास जैसी खबरों को सरासर अफवाह बताया।
#ChandigarhUniversity
— TIMES NOW (@TimesNow) September 19, 2022
In the preliminary investigation, it came to light that the accused girl made some of her own videos and shared them with her boyfriend: Prof. R S BAWA, V-C Chandigarh University.@Gurpreet_Chhina and @anchoramitaw with more on the scandal. pic.twitter.com/3vY7caLv6I
इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 354- C के साथ IT एक्ट की धारा 66 (E) के तहत सदर खरार थाने में दर्ज किया है। इस केस में आरोपित लड़की के साथ उसके शिमला में रहने वाले दोस्त को भी नामजद किया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले की जाँच करवाई जा रही है और आगे निकले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MMS कांड
गौरतलब है कि शनिवार (17 सितंबर, 2022) दोपहर कुछ लड़कियों ने हॉस्टल वार्डन राजविंदर कौर से शिकायत करते हुए कहा कि एक लड़की वॉशरूम में 6 लड़कियों का वीडियो बना रही थी। इसके बाद वार्डन राजविंदर कौर ने लड़की से पूछताछ की और फिर गर्ल्स हॉस्टल मैनेजर रीतू को इसकी जानकारी दी गई।
हॉस्टल मैनेजर के सामने आरोपित छात्रा ने फोटो या वीडियो बनाने से इनकार कर दिया। हालाँकि, हॉस्टल मैनेजर का कहना है कि जब उसने आरोपित छात्रा के मोबाइल की जाँच की थी तो उसमें से कई फोटो और वीडियो डिलीट किए हुए मिले। इस मामले में पंजाब महिला आयोग और पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।