उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad, Uttar Pradesh) में नवरात्रि के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करके लौट रहे एक दलित व्यक्ति के साथ मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं, इन लोगों ने जातिसूचक गाली भी दी और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
फिरोजाबाद जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के लाइनपार के नगला झम्मन निवासी अंकुर कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह 6 अक्टूबर 2022 (बुधवार) को माँ दुर्गा का विसर्जन करके अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान नगला मस्जिद का रहने वाला नईम पुत्र लईक ने दो भाइयों और पाँच-छह अन्य लोगों के साथ उसे रोक लिया।
इसके बाद उसे जातिसूचक शब्द कहे। जब अंकुर ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके मारपीट की और उसकी जेब में रखे पैसों को दिन-दहाड़े छिन लिया। इतना ही नहीं, आरोपितों ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने पुलिस में शिकायत को वह उसे जान से मार देगा।
आरोपितों ने अंकुर को धमकाते हुए कहा कि जो भी अंकुर के पक्ष में बोलने आएगा, वो भी नहीं बचेगा। अपनी जान की खतरा को देखते हुए अंकुर ने टुंडला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यूपी पुलिस ने कहा कि इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई जारी है।
प्रभारी निरीक्षक टूण्डला को आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है ।
— Firozabad Police (@firozabadpolice) October 6, 2022