उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महिलाओं के लिए विश्व हिंदू परिषद ने 13 मेहंदी सेंटर खोले हैं। ये कदम वीएचपी ने हिंदू महिलाओं को लव जिहाद से बचाने के लिए उठाया है। संगठन का मानना है कि करवा चौथ जैसे मौकों पर हिंदू महिलाओं को मुस्लिम युवक आकर्षित करते हैं। ऐसे में अगर अलग सेंटर खुलेगा तो ऐसी स्थित पैदा ही नहीं हो पाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के 13 अलग-अलग जगहों पर मेहंदी सेंटर्स को बनाया गया। पोस्टरों में करवा चौथ की बधाइयाँ देते हुए कहा गया है कि इस पवित्र अवसर पर मेहंदी उन्हीं से लगवाएँ जो इन त्योहारों को मनाते हैं। अपना त्योहार, अपनों को रोजगार- जिहाद पर प्रहार।
इस संबंध में संगठन के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने कहा, “ये हमारा पहला प्रयास है ताकि सेंटर में हमारी बच्चियाँ ही मेहंदी लगाएँ और पैसा भी समाज में रहे। इस कदम से कट्टरपंथी कमजोर होंगी और हिंदू बच्चियाँ को धर्मपरिवर्तन, पलायन से छुट्टी मिलेगी।”
आगे माहेश्वरी कहते हैं, “हमने बच्चों को कह दिया है कि तुम मेहंदी लगाने आओ। और भी बच्चियाँ आ रही हैं। समाज की महिलाओं से भी बोला गया है कि वो इन सेंटर्स में मेहंदी लगवाने आएँ यहाँ बड़ी संख्या में बच्चियाँ मेहंदी लगाने आएँगी।”
Love Jihad :UP के मुजफ्फरनगर में करवा चौथ के मौके पर VHP ने खोले मेहंदी सेंटर
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) October 12, 2022
हिंदू बहन-बेटियों से वहीं आकर मेहंदी लगवाने की अपील की
@TheSamirAbbas | @Surbhi_R_Sharma | #lovejihaad | #KarwaChauth pic.twitter.com/iENzQyuliD
विहिप के विभाग अध्यक्ष इस बात पर चिंता जताते हैं कि आजतक लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको रोकना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का लक्ष्य है। इस पहल में संगठनों को हिंदू समाज से समर्थन मिला है। 13 सेंटर बनाए गए हैं ताकि महिलाओं को ज्यादा दूर न जाना पड़े।
उन्होंने यह भी बताया कि 8 लोगों की बजरंग दल की टीम मार्केट में घूम रही हैं। ये टीमें देखेंगी कि अगर कोई विधर्मी करवा चौथ के मौके पर मेहंदी लगाकर औरतों को बहला रहा है तो उसका आधार कार्ड देखते हुए उसकी शिकायत पुलिस में की जाएगी।
इससे पहले इस संबंध में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय पर लठ पूजन करने के बाद चेतावनी दी थी। हिंदू महासभा के सदस्यों ने कहा था अगर कोई विधर्मी हिंदू बहू-बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाते हुए पाए गए, तो संगठन के कार्यकर्ता उन्हें सबक सिखाएँगे।