Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजकोयम्बटूर में मंदिर उड़ाना चाहता था आत्मघाती हमलावर, ईस्टर सीरियल ब्लास्ट के आतंकियों से...

कोयम्बटूर में मंदिर उड़ाना चाहता था आत्मघाती हमलावर, ईस्टर सीरियल ब्लास्ट के आतंकियों से मुलाकात भी फिरोज इस्माइल ने कबूली: रिपोर्ट्स

सीसीटीवी फुटेज में ब्लास्ट से एक दिन पहले मुबीन अपने साथियों के साथ विस्फोटक कार में रखते देखा गया। एक फुटेज में वे रेकी करते भी नजर आए हैं।

तमिलनाडु के कोयम्बटूर कार ब्लास्ट (Coimbatore Car Blast) की जाँच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार आत्मघाती हमलावर मंदिर उड़ाने की फिराक में था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से एक फिरोज इस्माइल ने पूछताछ में श्रीलंका में ईस्टर पर हुए सीरियल ब्लास्ट में संलिप्त आतंकियों से मुलाकात की बात भी मानी है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने इस मामले में पहली एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

कोयम्बटूर के कोट्टई ईश्वरम मंदिर के 23 अक्टूबर 2022 की सुबह करीब 4 बजे ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 25 साल का जमिशा मुबीन मारा गया था। NIA ने मुबीन के आत्मघाती हमलावर होने की आशंका जताई है। उसके घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ था। माना जा रहा है कि विस्फोटकों के इस्तेमाल में नौसिखिया रहने के कारण वह अपने मिशन को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाया।

इस मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि हमले से एक दिन पहले यानी 22 अक्टूबर 2022 को मुबिन और उसके दो साथियों मोहम्मद अजहरुद्दीन और अफसर खान को सीसीटीवी फुटेज में कार में दो एलपीजी सिलेंडर के साथ पोटेशियम नाइट्रेट से भरे तीन स्टील के ड्रम, एल्युमिनियम पाउडर, सल्फर, चारकोल और कीलें इत्यादि रखते हुए देखा गया था। एक अन्य फुटेज में मुबिन और उसके साथी हमले से पहले रेकी करते हुए भी दिख रहे है। तीनों ने बिग बाजार गली स्थित कोनियम्मन मंदिर और पुलियाकुलम मुंधी विनयागर मंदिर की भी रेकी की थी।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि मुबिन ने सोचा था कि उसके सुसाइड बॉम्बिंग मिशन से इलाके में 50 से 100 मीटर के दायरे में तबाही मच जाएगी और मंदिर समेत कुछ घर भी इसकी जद में आएँगे। फिरोज इस्माइल ने पूछताछ के दौरान यह बात भी कबूल की है कि वह आईएस आतंकी मोहम्मद अजहरुद्दीन और राशिद अली से मिला था। दोनों श्रीलंका में ईस्टर पर हुए सीरियल ब्लास्ट में शामिल थे और केरल की जेल में बंद हैं।

बता दें कि ब्लास्ट के अगले दिन ही पुलिस ने पाँच लोगों को को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान मोहम्मद थलका (25), मोहम्मद असरुद्दीन (25), मोहम्मद रियाज (27), फिरोज इस्माइल (27) और मोहम्मद नवाज इस्माइल (27) के रूप में हुई थी। वहीं मुबीन के रिश्तेदार अफसर खान को 27 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

NIA ने अपनी एफआईआर में कहा, ”मृतक जमिज़ा मुबीन के परिसरों की तलाशी में 109 वस्तुएँ जब्त की गईं, जिनमें पोटेशियम नाइट्रेट, काला पाउडर, नाइट्रोग्लिसरीन, पीईटीएन पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर, सल्फर पाउडर, स्टेराइल सर्जिकल, जिहाद के बारे में विवरण के साथ नोटबुक आदि शामिल हैं।”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कोयम्बटूर में 1998 में हुए सीरियल ब्लास्ट से भी इसके लिंक मिल रहे हैं। कार ब्लास्ट के बाद पकड़े गए लोगों में मोहम्मद थलका भी शामिल है। वह नवाब खान का बेटा है, जो 1998 सीरियल ब्लास्ट में जेल में बंद है। सीरियल ब्लास्ट के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन अल-उमाह का मुखिया उसका चाचा सैयद अहमद बाशा ही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -