Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनBigB के नाम, आवाज और फोटो पर पहरा, अमिताभ बच्चन की इजाजत से ही...

BigB के नाम, आवाज और फोटो पर पहरा, अमिताभ बच्चन की इजाजत से ही हो सकेगा इस्तेमाल: जानिए क्या है पर्सनैलिटी का अधिकार

अमिताभ बच्चन ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम से एक लॉटरी एड भी चल रहा है, जिसमें प्रमोशनल बैनर पर उनकी फोटो और KBC का लोगो लगा हुआ है। यह बैनर लोगों को सिर्फ भ्रमित करने के लिए बनाया गया है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Bollywood Star Amitabh Bachchan) कि अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति उनकी आवाज, फोटो और नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। एक याचिका पर सुनवाई करने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने यह आदेश दिया है। इस फैसले से अमिताभ बच्चन के पर्सनैलिटी राइट्स के उल्लंघन पर रोक लग गई है।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी को लेकर कुछ दिन पहले याचिका दायर की थी। उनकी, इस याचिका पर शुक्रवार (25 नवंबर 2022) को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस नवीन चावला ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट और अथॉरिटी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और उन पर्सनैलिटी ट्रेट्स को तुरंत हटाया जाए, जो पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं।

यही नहीं, कोर्ट ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से उन फोन नंबर्स के बारे में भी जानकारी देने को कहा है, जो अमिताभ बच्चन के नाम और आवाज का अवैध उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से उन ऑनलाइन लिंक्स को भी हटाने को कहा है, जो अमिताभ की पर्सनैलिटी राइट्स को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

जस्टिस चावला ने कहा है कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अमिताभ बच्चन एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं और कई विज्ञापनों में दिखाई देते हैं। इसलिए, उनकी अनुमति के बिना फोटो, नाम इत्यादि का उपयोग करने से उनकी छवि को नुकसान हो सकता है।

इससे पहले, अमिताभ बच्चन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने अदालत से कहा है कि बीते कुछ समय से अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस वजह से उन्हें अदालत आने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कोर्ट में व्हाट्सएप लकी ड्रॉ सहित अमिताभ के नाम से कई अन्य और विज्ञापनों का हवाला दिया।

उन्होंने उदाहरण देते हए कहा है कि मैसर्स स्वैग शर्ट्स, https://www.swagshirts99.com/ नामक वेबसाइट बनाकर टी-शर्ट बेच रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन की फोटो लगी हुई है। इसी प्रकार ग्वालियर का एक पोस्टर विक्रेता अमिताभ बच्चन की फोटो वाले पोस्टर बेच रहा है।

क्या है मामला…

दरअसल, अमिताभ बच्चन का कहना था कि कई कम्पनियाँ उनके नाम, फोटो और आवाज का दुरुपयोग कर रही हैं। इसलिए, उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर बिना अनुमति के उनकी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी का उपयोग करने पर रोक लगाने की माँग की थी।

उन्होंने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम से एक लॉटरी एड भी चल रहा है, जिसमें प्रमोशनल बैनर पर उनकी फोटो और KBC का लोगो लगा हुआ है। यह बैनर लोगों को सिर्फ भ्रमित करने के लिए बनाया गया है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।

फ्रॉड द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों खासतौर से व्हाट्सएप पर अमिताभ बच्चन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी के नाम का भी उपयोग कर फर्जी लॉटरी के चक्कर में लोगों को फँसाया जा रहा है।

ठगों द्वारा इस तरह की ठगी को लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 15 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक की लॉटरी जीतने का दावा करने वाले मैसेज भेजे जाते हैं। इस तरह के मैसेज पूरी तरह से फर्जी होते हैं। इनमें शेयर किए गए लिंक्स और नंबर्स के माध्यम से लोगों के साथ ठगी की जाती है।

फ्रॉड द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट

इस तरह के मैसेज +92 309 7423840 और +1 914 6553526 जैसे गैर-भारतीय नंबरों से भेजे जाते हैं। इस तरह के मैसेज में लॉटरी जीतने का ऑफर होता है। इसके बाद, 7305563282 और 9644517195 जैसे नंबरों पर व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहा जाता है।

ठगों की चाल में फँसकर भोले-भाले लोग कभी अपनी बैंकिंग डिटेल देते हुए OTP (वन टाइम पासवर्ड) शेयर कर देते हैं तो कभी ठगों द्वारा भेजे गए अकाउंट डिटेल में अपनी मेहनत की कमाई भेज देते हैं। इसी तरह वे ठगी का शिकार हो जाते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -