Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजसुशासन बाबू! सीवान के इस पिता का गुनाह क्या है: नाबालिग हिंदू लड़की को...

सुशासन बाबू! सीवान के इस पिता का गुनाह क्या है: नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा कर ले गया सलमान, बिहार पुलिस कह रही- मुस्कान खातून बन भेज रही मैसेज

पीड़ित पिता ने पुलिस पर खुद को परेशान करने का आरोप लगाया है। बेटी की बरामदगी के लिए भाड़ा माँगने का आरोप लगाया है। बताया है कि आरोपित धमकी दे रहे है हैं।

भले ही बिहार पुलिस का क्राइम डाटा राज्य की कानून-व्यवस्था पर पर गंभीर सवाल खड़े करता हो, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके समर्थक ‘सुशासन बाबू’ कहते हैं। पर त्रासदी यहीं खत्म नहीं होती। सुशासन में करीब तीन महीने पहले सीवान से एक नाबालिग हिंदू लड़की अगवा कर ली गई। आरोप सलमान अंसारी पर है। पीड़ित पिता बेटी की बरामदगी की गुहार लगा रहा है। आरोपित के परिवार पर धमकी देने का आरोप है। इन सबके बावजूद बिहार पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

बिहार पुलिस एक तरफ यह भी मान रही है कि लड़की नाबालिग है। दूसरी तरफ यह भी बता रही है कि वह मुस्कान खातून बन गई है। मैसेज भेजकर गुजारिश कर रही है कि उसे फ्री छोड़ दिया जाए। साथ ही यह भी बता रही है कि बार-बार सिम बदलने की वजह से लड़की की बरामदगी में दिक्कत आ रही है।

नाबालिग हिंदू को 17 अक्टूबर 2022 को अगवा किया गया था। उसके पिता ने इसको लेकर महराजगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में सलमान अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, हजरत अंसारी, इश्हाक मियाँ, सदीना और लाडली को नामजद किया है। पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने पुलिस पर उलटे खुद को ही परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता के अनुसार मामले में नामजद कुछ आरोपितों को पुलिस ने पहले दिन पकड़ा। लेकिन 3 दिनों के अंदर ही छोड़ दिया।

पीड़ित पिता ने ऑपइंडिया को बताया कि उनकी बेटी की लोकेशन अभी मुंबई में बता रही है। लेकिन सब कुछ जानते हुए भी पुलिस प्रशासन उनकी बेटी की बरामदगी के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। पीड़ित पिता का कहना है कि उन्होंने खुद ही पता कर पुलिस को मुंबई में लोकेशन की जानकारी दी। पुलिस ने जाने का भरोसा भी दिया पर गई नहीं। उनका आरोप है कि पुलिस ने आने-जाने का भाड़ा माँगा था। वे इसके लिए भी तैयार थे।

पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए वे अपने स्तर पर करीब 90 हजार रुपए खर्च कर चुके हैं। उन्होंने सलमान के बड़े भाई हजरत पर धमकी देने और हिंदुओं को गाली दने का भी आरोप लगाया है। यह भी बताया कि सलमान का परिवार भरी पंचायत में 3 बार लड़की को वापस करने की जुबान देकर मुकर चुका है। उन्होंने लड़की को मुंबई से पुणे शिफ्ट किए जाने की आशंका जताई गई है। पीड़ित पिता के अनुसार 11 दिसंबर 2022 को बजरंग दल के लोग उनके घर आए थे। ये लोग जब उनके घर से लौट गए तो महराजगंज थाने से एक पुलिसकर्मी ने फोन कर उन्हें धमकी दी।

पुलिस ने कहा- नाराजगी में लगा रहे आरोप

ऑपइंडिया ने पीड़ित पिता के आरोपों को लेकर महराजगंज थाना प्रभारी से बात की। उनका कहना है कि लड़की की बरामदगी न होने की नाराजगी में वे ऐसा कह रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की खुद को मुस्कान खातून बता कर पुलिस को मैसेज भेज रही है। मैसेज में खुद को स्वतंत्र छोड़ देने की गुजारिश कर रही है। लड़की को नाबालिग बताते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार सिम बदलने की वजह से आरोपित और लड़की को रिकवर करने में दिक्कत आ रही है। लेकिंन हम जल्द ही सफल होंगे।

पीड़ित पिता को थाने से कॉल कर धमकी दिए जाने के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस स्टेशन के सभी कर्मचारी जिम्मेदार हैं। कोई भी ऐसी हरकत नहीं करेगा। ऑपइंडिया ने जब उस नंबर पर कॉल किया जिससे पीड़ित पिता को धमकी दी गई थी तो कॉल किसी ने नहीं उठाया।

गौरतलब है कि जिस सलमान पर परिजनों के साथ मिलकर लड़की को अगवा करने का आरोप है वह मुंबई में बेल्ट बनाने का काम करता है। उसके भाई व परिवार के अन्य सदस्य गाँव में ही रहते हैं। सलमान और लड़की का घर आसपास ही है। पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 363, 366 (A) और 34 के तहत केस दर्ज कर रखा है। ऑपइंडिया के पास FIR की कॉपी मौजूद है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -