केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद POK को वापस लेने पर उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने हुँकार भरी है। उन्होंने कहा है कि अब पाकिस्तान से अगर बात होगी तो सिर्फ़ पीओके पर।
Vice President M Venkaiah Naidu in Visakhapatnam: India has never attacked any country. All Tom Dick & Harry came & attacked us. We'll not attack anyone, but if anyone tries to attack us, we will give them a fitting reply which they will not forget in their lifetime. pic.twitter.com/EwvKw40jxs
— ANI (@ANI) August 28, 2019
उन्होंने विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया और कहा कि हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं, हम युद्ध नहीं चाहते।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- कश्मीर हमारा, पाकिस्तान से सिर्फ PoK पर होगी बात#VenkaiahNaidu @ImranKhanPTI
— News24 India (@news24tvchannel) August 28, 2019
अन्य खबरें- https://t.co/wLjfQv1xwr pic.twitter.com/AfiIV4JHeH
उपराष्ट्रपति ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान से अब केवल पीओके पर बात होगी। इसके अलावा पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा, “हम किसी पर हमला नहीं करते, लेकिन जो हम पर हमला करेगा, हम उसे मुँहतोड़ जवाब देंगे, हम युद्धोन्मादी नहीं हैं। ना हम किसी के मामले में दखल देते हैं और ना चाहते हैं हमारे आंतरिक मामले में दखल हो।“
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू बोले- हमें पाकिस्तान से वापस लेना चाहिए पीओके@MVenkaiahNaidu@BJP4India pic.twitter.com/SMV60OO8lK
— fourthindianews (@fourthindianews) August 28, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा में 18 अगस्त को पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था भारत के खिलाफ पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद कर दे, नहीं तो हम किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा सदन में अमित शाह भी बयान दे चुके हैं कि POK कश्मीर का हिस्सा है, उसे पाने के लिए जान दे देंगे।