अपनी लिव पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने वाले आफताब पूनावाले के मामले में पुलिस ने 3000 पेज से अधिक की चार्जशीट तैयार की है। इसमें घटना का क्रमवार विवरण से लेकर सबूत, नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी और डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही चार्जशीट में 100 से अधिक गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस इसमें दर्ज विवरण का दोबारा सत्यापन कर रही है। उम्मीद है कि मंगलवार-बुधवार (24-25 जनवरी) तक पुलिस इस चार्जशीट को कोर्ट में पेश कर सकती है। इसके साथ ही पुलिस कोर्ट से मामले की फास्ट ट्रॉयल का आग्रह करेगी।
ड्राफ्ट चार्जशीट में 100 गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रोनिक सबूतों को आधार बनाया गया है। हालाँकि, आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का कोर्ट बहुत ज्यादा अहमियत नहीं है। इसके बावजूद भी इसे चार्जशीट में शामिल किया गया है।
बता दें कि 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद श्रद्धा की लाश को 35 टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दिए थे। इसको लेकर देश भर में बवाल हो गया था।
पुलिस ने दिल्ली के छत्तरपुर इलाके के जंगलों से कुछ मानव हड्डियाँ बरामद की थीं। इन हड्डियों का DNA टेस्ट कराया गया था। ये हड्डियाँ श्रद्धा की ही थीं। हालाँकि, श्रद्धा का कटा हुआ सिर पुलिस आजतक बरामद नहीं कर पाई है। आफताब भी इसको लेकर पुलिस को लगातार भ्रमित करता रहा है।
2020 की मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आफताब अक्सर श्रद्धा को बुरी तरह पीटा करता था। इसके अलावा ये दावा भी किया जा रहा है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब के अम्मी-अब्बू इस केस के बारे में सब कुछ जानते हैं।
श्रद्धा की 2020 की मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि आफताब अक्सर श्रद्धा को बुरी तरह पीटा करता था। इसके अलावा ये दावा भी किया गया था कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब के अम्मी-अब्बू इस केस के बारे में सब कुछ जानते हैं।