पाकिस्तान ने महज एक हफ्ते में विकिपीडिया के आगे घुटने टेक दिए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री होने के बावजूद भी कहा कि इसे अनब्लॉक किया जाए। पीएम के निर्देश के बाद पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण द्वारा विकिपीडिया से प्रतिबंध हटा दिया गया।
सामने आई जानकारी के अनुसार पीएम शहबाज शरीफ ने विकिपीडिया को तत्काल रूप से देश में चालू करने का आदेश दिया। जानकारी के मुताबिक विकिपीडिया ब्लॉक किए जाने के मामले पर मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने मामले पर विचार करके पाया कि विकिपीडिया एक उपयोगी साइट है जिससे सामान्य जन, छात्र और शिक्षाविद ज्ञान पाते हैं।
Wikipedia has been blocked in Pakistan.
— Wikimedia Foundation (@Wikimedia) February 4, 2023
Today, Pakistan’s Telecommunications Authority blocked @Wikipedia and other Wikimedia projects in the country.
Follow the thread for more information 🧵⬇️ (1/4)https://t.co/8xM73if9B2
समिति ने कहा था, “विकिपीडिया एक उपयोगी साइट है जिसने आम जनता, छात्रों और शिक्षाविदों के लिए ज्ञान और सूचना के प्रसार का समर्थन किया। कुछ आपत्तिजनक सामग्री को लोगों तक पहुँचने से रोकने के लिए पूरी साइट को प्रतिबंधित करना उचित उपाय नहीं है। इस व्यापक प्रतिबंध के अनपेक्षित परिणाम हैं। इसलिए इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।”
Prime Minister @CMShehbaz has directed that the Wikipedia website be restored with immediate effect. The Prime Minister has also constituted a Cabinet Committee on matters related to Wikipedia and other online content. pic.twitter.com/fgMj5sqTun
— Marriyum Aurangzeb (@Marriyum_A) February 6, 2023
तीन सदस्यीय मिनिस्ट्रीयल कमेटी के सुझाव के बाद शहबाज शरीफ ने अपना फैसला बदल दिया। साथ ही सुझाव माँगे कि किस तरह से प्लेटफॉर्म पर मौजूद गलत कंटेंट से बचा जा सकता है।
Pakistan's prime minister has ordered authorities to unblock Wikipedia, the government announced, just days after the online encyclopedia was restricted for "blasphemous content."https://t.co/B6Ot75WJaZ
— AFP News Agency (@AFP) February 6, 2023
बता दें कि 3 फरवरी को पाकिस्तान ने विकिपीडिया पर मौजूद कुछ आपत्तिजनक सामग्री के कारण इसपर सख्ती दिखाई थी। उन्होंने कंटेंट को मद्देनजर रखते हुए विकिपीडिया से जवाब देने को कहा था। हालाँकि प्लेटफॉर्म ने आपत्तिजनक या ईशनिंदा से संबंधित सामग्री हटाने से इनकार कर दिया और इसके बाद पाकिस्तान ने उनपर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया